Home आवाज़ न्यूज़ Jaunpur News मरीजों को बाहर अल्ट्रा अल्ट्रा साउंड, एक्स-रे न कराना पड़े:...

Jaunpur News मरीजों को बाहर अल्ट्रा अल्ट्रा साउंड, एक्स-रे न कराना पड़े: सीएमओ

0

Aawaz News 

     

जौनपुर। मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉ0 लक्ष्मी सिंह ने जिला पुरुष चिकित्सालय का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने जिला चिकित्सालय में एनआरसी में भर्ती कुपोषित बच्चों को देखा। एनआरसी में कुल 10 बच्चे भर्ती थे। 

          मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 के0के0 राय से बच्चों के स्वास्थ्य के विषय में जानकारी लिया एवं आवश्यक दिशा निर्देश दिया। उन्होंने जिला अस्पताल में स्थापित ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन यूनिट के विषय में जानकारी लिया।

            मुख्य चिकित्सा अधीक्षक ने बताया कि ब्लड कंपोनेंट सेपरेशन मशीन सक्रिय अवस्था में है तथा आवश्यकता पड़ने पर ब्लड कंपोनेंट सेपरेट कर पेशेंट को प्लेटलेट इत्यादि उपलब्ध करा दिया जाएगा। इसके पश्चात जिला महिला चिकित्सालय का निरीक्षण किया।

              निरीक्षण के दौरान उन्होंने मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉक्टर एम०के० गुप्ता को निर्देश दिया कि जिन मरीजों को आवश्यक हो उनका अल्ट्रासाउंड एवं एक्सरे अस्पताल में ही करवाया जाए, किसी भी परिस्थिति में मरीज को अस्पताल से बाहर अल्ट्रा साउंड या एक्स-रे नहीं करवाना पड़े। उन्होंने कहा कि अस्पताल में सभी दवाओं की पर्याप्त उपलब्धता सुनिश्चित करें, जिससे मरीजों को समस्त आवश्यक दवाएं अस्पताल द्वारा ही प्राप्त हो सके। 

           मुख्य चिकित्सा अधिकारी ने जिला पुरुष एवं महिला दोनों चिकित्सालयों के अधीक्षक से कहा कि अस्पताल परिसर को साफ स्वच्छ रखें एवं दवाओं का पर्याप्त स्टॉक रखें। हर तरह की जांच की व्यवस्था उन्होंने जनपद वासियों से यह भी अपील किया है कि अस्पताल में हर तरह की दवाएं उपलब्ध हैं, मरीज को किसी भी तरह की कोई भी दवा बाहर से लेने की आवश्यकता नहीं है।

Previous articleJaunpur News थाना शाहगंज की बड़ी उपलब्धि, पैसा डबल करने के चक्कर में साइबर फ्राड के शिकार व्यक्ति का 4,70,000/- रुपये (चार लाख सत्तर हजार रुपये ) उसके खाता में कराया गया वापस
Next articleJaunpur News धीरेंद्र सिंह ‘ दादा के असमयिक निधन से जनपद में शोक की लहर छाई