Home आवाज़ न्यूज़ मथुरा: शराब विवाद में बेटे ने पिता को मारी गोली, फिर खुद...

मथुरा: शराब विवाद में बेटे ने पिता को मारी गोली, फिर खुद को भी किया शूट; बाप-बेटे की दर्दनाक मौत

0

मथुरा के वृंदावन में गौरा नगर कॉलोनी में एक दिल दहला देने वाली घटना ने पूरे इलाके को स्तब्ध कर दिया। बीड़ी कारोबार से जुड़े 47 वर्षीय नरेश अग्रवाल ने गुरुवार रात अपने 76 वर्षीय पिता सुरेश चंद्र अग्रवाल को गोली मार दी, फिर घबराहट में उसी लाइसेंसी 32 बोर पिस्टल से खुद को कनपटी पर गोली मार ली।

दोनों बाप-बेटे की हालत गंभीर हो गई और परिजनों ने उन्हें राम कृष्ण मिशन अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टरों ने दोनों को मृत घोषित कर दिया। यह घटना थाना कोतवाली वृंदावन क्षेत्र में रात के समय हुई, जब नरेश शराब पीने जा रहा था। पिता ने रोकने पर विवाद इतना बढ़ गया कि नरेश ने गुस्से में पिता की छाती में गोली मार दी। सुरेश वहीं गिर पड़े, जबकि नरेश ने आत्महत्या की कोशिश की।

परिजनों ने बताया कि विवाद शराब पीने को लेकर ही था। सुरेश चंद्र और नरेश दोनों ही बीड़ी के बड़े कारोबारी थे, जिनका कारोबार उत्तर प्रदेश सहित कई राज्यों में फैला हुआ था। नरेश के पास लाइसेंसी पिस्टल थी जो उसके नाम पर रजिस्टर्ड थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी।

शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया और परिजनों से पूछताछ की जा रही है। एसएसपी ने कहा कि मामला पारिवारिक विवाद का लगता है, लेकिन सभी पहलुओं की जांच की जाएगी।

The post मथुरा: शराब विवाद में बेटे ने पिता को मारी गोली, फिर खुद को भी किया शूट; बाप-बेटे की दर्दनाक मौत appeared first on Live Today | Hindi News Channel.

Previous articleलखनऊ: यूपी पुलिस भर्ती परीक्षा आज से शुरू, 33 हजार अभ्यर्थी देंगे परीक्षा; 10 जिलों में 47 केंद्रों पर सुरक्षा सख्त
Next articleशाहजहांपुर POCSO कोर्ट का सख्त फैसला: दो मासूमों के रेप व एक की हत्या के आरोपी अनिल उर्फ चमेली को फांसी की सजा, 4 साल बाद न्याय