Home आवाज़ न्यूज़ भारत के बहावलपुर हमले में जैश प्रमुख मसूद अजहर के 10 परिवार...

भारत के बहावलपुर हमले में जैश प्रमुख मसूद अजहर के 10 परिवार के लोग मारे गए..

0

भारत के ऑपरेशन सिंदूर में मसूद अजहर का पूरा परिवार खत्म हो गया है. पाकिस्तान मीडिया के मुताबिक, भारत ने मसूद अजहर के घर पर हमला किया

भारत ने पाकिस्तान पर तगड़ा प्रहार किया है. थल, जल और वायु सेना के साझा अभियान में 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए हैं. इस अभियान को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर नाम दिया. भारत के एक्शन की पूरी जानकारी सेना ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में दी. इसमें बताया गया कि रात 1 बजकर 5 मिनट पर ऑपरेशन शुरू हुआ और 1 बजकर 30 मिनट पर खत्म हुआ. 25 मिनट में 21 ठिकानों पर हमला किया गया.

भारत के ऑपरेशन सिंदूर में मसूद अजहर का पूरा परिवार खत्म हो गया है. पाकिस्तान मीडिया के मुताबिक, भारत ने मसूद अजहर के घर पर हमला किया है, जिसमें 10 लोगों की मौत हुई है. मसूद अजहर ने इसपर बयान भी जारी किया है. उसने कहा है कि मेरे परिवार के 10 लोगों की मौत हो गई है. परिवार के खत्म होने पर मसूद अजहर रोया है. उसने बयान जारी कर कहा है कि मैं भी मर जाता. दरअसल, भारत के हमले में उसके भाई, बहन समेत पूरा परिवार खत्म हो गया है.

कर्नल सोफिया कुरैशी ने पीसी में ऑपरेशन की पूरी जानकारी दी. उन्होंने कहा कि 1 बजकर 5 मिनट पर पाकिस्तान पर हमला किया गया. इस ऑपरेशन में 9 जगहों पर हमला किया गया. रात 1.05 बजे से 1.30 बजे तक ये ऑपरेशन चला. खूफिया सूचनाओं के आधार पर टारगेट पर हमला किया गया. आतंकी हमले के साजिशकर्ताओं पर हमला किया गया. पाकिस्तान और PoK दोनों जगहों पर अटैक किया गया. हमने नागरिकों को नुकसान नहीं पहुंचाया. सबसे पहले सवाईनाला कैंप को निशाना बनाया गया. हमने जैश और लश्कर के कैंपों को निशाना बनाया. 9 जगहों पर 21 ठिकानों पर हमला किया गया. पाकिस्तान में जहां पर हमला किया गया वो सियालकोट है. यहां के सरजल कैंप पर हमला किया गया. यहां पर हिज्बुल का कैंप था.

The post भारत के बहावलपुर हमले में जैश प्रमुख मसूद अजहर के 10 परिवार के लोग मारे गए.. appeared first on Live Today | Hindi News Channel.

Previous articleसीमा पर हाई अलर्ट: भारत-पाक तनाव के बीच सरकार ने अर्धसैनिक बलों की छुट्टियां रद्द कीं..
Next articleपाकिस्तानी गोलाबारी में पुंछ में 10 नागरिकों की मौत, 50 घायल; भारतीय सेना ने दिया करारा जवाब