बिहार विधानसभा चुनाव के बीच गृह मंत्री अमित शाह बुधवार को दरभंगा के अलीनगर पहुंचे और भाजपा प्रत्याशी मैथिली ठाकुर के लिए वोट मांगने वाली चुनावी सभा को संबोधित किया। मिथिला की बेटी व लोकगायिका मैथिली को बिना राजनीतिक बैकग्राउंड के टिकट देकर युवा शक्ति का संदेश देते हुए शाह ने लालू प्रसाद, राबड़ी देवी, सोनिया-राहुल गांधी पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने चेतावनी दी, “लालू-सोनिया जी, पीएम की कुर्सी पर मोदी जी और सीएम की कुर्सी पर नीतीश जी विराजमान हैं। कोई सीट खाली नहीं!”
शारदा सिन्हा को श्रद्धांजलि, मिथिला को सम्मान
अपने संबोधन की शुरुआत स्वर कोकिला शारदा सिन्हा को नमन करते हुए शाह ने कहा, “मिथिला की धरती से शारदा सिन्हा को याद कर रहा हूं। पीएम मोदी ने जननायक कर्पूरी ठाकुर को भारत रत्न और शारदा जी को पद्म विभूषण देकर मिथिलावासियों का सम्मान किया।” उन्होंने अपील की, “पिछले चुनाव में आपने 10 में 9 सीटें एनडीए को दीं। इस बार 10 में 10 सीटें डालो। मिथिला की बेटी मैथिली ठाकुर को जिताकर दुनिया में सम्मान दिलाओ।”
लालू-कांग्रेस पर घोटालों का तंज
आरजेडी-कांग्रेस पर प्रहार करते हुए शाह बोले, “लालू-राबड़ी ने लैंड फॉर जॉब, बाढ़ राहत घोटाला किया। कांग्रेस ने 2004-14 में 12 लाख करोड़ के घोटाले किए। बिहार के लिए क्या किया?” परिवारवाद पर चुटकी, “लालू बेटे तेजस्वी को सीएम, सोनिया बेटे राहुल को पीएम बनाना चाहते हैं। सिर्फ भाजपा युवाओं को मौका देती है। 25 साल की मैथिली को टिकट देकर साबित कर दिया।” उन्होंने ऐलान किया, “भाजपा 1 लाख युवाओं को पंच-सांसद का टिकट देगी।”
PFI बैन, आतंक पर मुंहतोड़
मोदी सरकार की तारीफ करते हुए कहा, “हमने PFI को जेल भेजा, बैन लगाया। पटना फुलवारीशरीफ में PFI पहुंचे थे। कांग्रेस ने बैन नहीं लगाया। लालू-राहुल की सरकार बनी तो PFI को बाहर निकाल देंगे!”
दरभंगा को विकास का तोहफा
विकास गाथा गिनाई: “2027 में भारत दुनिया का 3रा अर्थतंत्र। दरभंगा में 216 करोड़ का शोभन बायपास, पूर्णिया-पटना एक्सप्रेसवे, कमला नदी पुल (आजादी के बाद पहला), रेलवे स्टेशन, मेट्रो, वंदे भारत-अमृत भारत ट्रेनें। AIIMS दरभंगा, मखाना बोर्ड, पश्चिमी कोसी नहर से बाढ़ मुक्त। 5 लाख तक मुफ्त इलाज, 44 लाख गरीबों के घर बने, 20 लाख स्वीकृत। नीतीश जी ने 1.25 करोड़ जीविका दीदियों को 10-10 हजार दिए।”
The post बिहार चुनाव: दरभंगा में अमित शाह का लालू-कांग्रेस को करारा जवाब – “पीएम-सीएम की कुर्सी खाली नहीं appeared first on Live Today | Hindi News Channel.

