चुनावी माहौल गरमाते बिहार में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह शुक्रवार को अपने तीन दिवसीय दौरे पर पटना पहुंचे। सबसे पहले उन्होंने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से मुलाकात की, जो एनडीए की एकजुटता और चुनावी रणनीति पर केंद्रित रही। इसके बाद वे छपरा के तरैया रवाना हो गए, जहां उन्होंने एनडीए प्रत्याशियों के समर्थन में जनसभा को संबोधित किया।
शुक्रवार सुबह करीब 10:57 बजे अमित शाह अणे मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास पर पहुंचे और नीतीश कुमार से लगभग 18 मिनट तक बातचीत की। इस दौरान दोनों नेताओं ने बिहार विधानसभा चुनाव 2025 की तैयारियों, प्रचार प्रसार और महत्वपूर्ण मुद्दों पर विचार-विमर्श किया। मुलाकात के बाद शाह एयरपोर्ट रवाना हुए और वहां से छपरा के लिए प्रस्थान कर लिया। भाजपा प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने बताया कि यह मुलाकात आगामी चुनाव को लेकर हुई, जिसमें एनडीए की एकजुटता पर जोर दिया गया। उन्होंने कहा कि गठबंधन में सब कुछ ठीक है और सभी एकजुट होकर चुनाव लड़ेंगे।
एनडीए में सीट बंटवारे को लेकर पहले कुछ खटपट की खबरें आई थीं, खासकर चिराग पासवान की लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) को कुछ सीटें मिलने से नीतीश कुमार की नाराजगी की चर्चा। इसके बाद नीतीश ने भाजपा और जदयू के वरिष्ठ नेताओं के साथ अलग-अलग बैठकें भी बुलाई थीं। इन बैठकों के बाद ही दोनों पार्टियों ने अपने उम्मीदवारों की घोषणा की।
अमित शाह के पटना पहुंचते ही नीतीश से मुलाकात निश्चित थी, जो गठबंधन की मजबूती का संकेत देती है। शाह ने स्पष्ट किया कि एनडीए नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही चुनाव लड़ेगा और जीत के बाद विधायी दल फैसला लेगा।
जनसभा में शाह ने एनडीए की ऐतिहासिक जीत का दावा किया और राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव पर जोरदार हमला बोला। उन्होंने कहा कि चाहे केंद्र हो या राज्य, लालू यादव जहां भी सत्ता में रहे, वहां भ्रष्टाचार का बोलबाला रहा। 21वीं सदी में बिहार की जनता कभी जंगलराज की वापसी नहीं होने देगी। शाह ने तंज कसते हुए कहा कि लालू को रोड, पुल, पानी, आवास जैसे विकास के मुद्दों पर बोलना शोभा नहीं देता; उन्हें अपने जंगलराज, अपहरण, फिरौती और वसूली की कहानियां ही सुनानी चाहिए। उन्होंने विपक्ष को चुनौती दी कि अगर उन्होंने एनडीए के एक दशमांश काम भी किया होता, तो पटना के चौराहे पर खड़े होकर युवा मोर्चा के कार्यकर्ता उन्हें घुमाते।
अमित शाह का यह दौरा बिहार चुनाव के पहले चरण की नामांकन प्रक्रिया के अंतिम दिन हुआ, जब एनडीए ने अपनी रणनीति को अंतिम रूप दिया। वे सरन जिले के अमनौर और तरैया विधानसभा क्षेत्रों के एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में सभा को संबोधित करने के बाद पटना लौटेंगे। यहां वे बुद्धिजीवियों के एक कार्यक्रम में भाग लेंगे और भाजपा की संगठनात्मक बैठकें करेंगे।
शाह ने कहा कि एनडीए ने हर घर में बिजली और पानी पहुंचाया है, जो नीतीश सरकार और मोदी सरकार की देन है। भाजपा ने अपनी तीसरी और अंतिम सूची जारी कर 101 सीटों पर उम्मीदवारों की घोषणा पूरी कर ली है।
The post बिहार चुनावी हलचल तेज: गृह मंत्री अमित शाह का पटना दौरा, नीतीश से मुलाकात के बाद छपरा में जनसभा; लालू पर तीखा प्रहार appeared first on Live Today | Hindi News Channel.