
बाराबंकी जिले में 13 अगस्त की देर रात लखनऊ-अयोध्या राष्ट्रीय राजमार्ग (NH-27) पर रामसनेहीघाट थाना क्षेत्र के धरौली गांव के पास एक निजी डबल डेकर बस के पलटने से बड़ा हादसा हो गया। गोरखपुर से दिल्ली जा रही इस बस में सवार 30 से अधिक यात्री घायल हो गए, जिनमें से दो की हालत नाजुक है। हादसे का मुख्य कारण चालक की शराब पीकर तेज रफ्तार में बस चलाना और भारी बारिश के कारण फिसलन भरी सड़क बताया जा रहा है।

हादसा रात करीब 11 बजे हुआ, जब बस तेज रफ्तार में थी। घायल यात्रियों रोहित, प्रमोद निषाद, अविनाश, और नीलेश गौड़ ने बताया कि चालक सूरज ने अयोध्या के पास एक ढाबे पर शराब पी थी और इसके बाद बस को लापरवाही से लहराते हुए चला रहा था। रामसनेहीघाट के पास बस अनियंत्रित होकर हाईवे पर पलट गई, जिससे यात्रियों में चीख-पुकार मच गई। हादसे के बाद चालक सूरज मौके से फरार हो गया।
स्थानीय ग्रामीणों ने तुरंत बचाव कार्य शुरू किया और फंसे यात्रियों को बाहर निकाला। सूचना मिलते ही पुलिस, उपजिलाधिकारी अनुराग सिंह, अपर पुलिस अधीक्षक विकास चंद्र त्रिपाठी, और सर्किल ऑफिसर जटाशंकर मिश्रा मौके पर पहुंचे। करीब एक घंटे की मशक्कत के बाद सभी घायलों को बस से निकालकर रामसनेहीघाट सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) भेजा गया।
चिकित्सा और राहत कार्य
सीएचसी अधीक्षक डॉ. अमरेश वर्मा ने बताया कि 30 घायलों का इलाज किया गया, जिनमें से चार गंभीर रूप से घायल यात्रियों को जिला अस्पताल और ट्रॉमा सेंटर, बाराबंकी रेफर किया गया। बाकी यात्रियों को प्राथमिक उपचार के बाद सुरक्षित उनके गंतव्यों के लिए रवाना किया गया। बस में करीब 70 यात्री सवार थे, जिनमें ज्यादातर अयोध्या, देवरिया, और कुशीनगर के निवासी थे।
पुलिस और प्रशासन की कार्रवाई
पुलिस ने जेसीबी मशीन की मदद से बस को हाईवे से हटवाकर यातायात बहाल किया। अपर पुलिस अधीक्षक विकास चंद्र त्रिपाठी ने बताया कि हादसे में कोई जनहानि नहीं हुई, और प्रशासन ने तत्काल चिकित्सा और राहत कार्य सुनिश्चित किए। प्रारंभिक जांच में चालक की शराब पीकर लापरवाही से गाड़ी चलाने की बात सामने आई है। पुलिस फरार चालक की तलाश में छापेमारी कर रही है, और उसके खिलाफ भारतीय नवीन संहिता (बीएनएस) की धारा 281 (लापरवाही से वाहन चलाना) और 106(1) (लापरवाही से चोट पहुंचाना) के तहत मामला दर्ज करने की तैयारी है।
The post बाराबंकी: लखनऊ-अयोध्या हाईवे पर डबल डेकर बस पलटी, 30 यात्री घायल, चालक पर शराब पीकर गाड़ी चलाने का आरोप appeared first on Live Today | Hindi News Channel.