बहराइच हिंसा के पांचों आरोपियों को शुक्रवार को सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। जहां उन्हें 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया।

बहराइच हिंसा के पांचों आरोपियों को शुक्रवार को सीजेएम कोर्ट में पेश किया गया। जहां सभी आरोपियों 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया , मामले में गिरफ्तार 5 आरोपियों को यहां अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश के समक्ष आज पेश किया गया। बहराइच की मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट अदालत ने शुक्रवार को राम गोपाल मिश्रा की मौत के मामले में गिरफ्तार सभी आरोपियों को 14 दिन की न्यायिक हिरासत में भेज दिया है ।

न्यायिक हिरासत में भेजे गए आरोपियों की सूची में मोहम्मद सरफराज और मोहम्मद तालीम भी शामिल हैं, जिनकी गुरुवार को उत्तर प्रदेश में पुलिस के साथ मुठभेड़ हुई थी। इसके साथ ही हत्या में प्रयुक्त हथियार की बरामदगी के दौरान मुठभेड़ के बाद संवेदनशील और हिंसा प्रभावित क्षेत्रों में पुलिस के द्वारा चौकसी बढ़ा दी गई, और चप्पे पर पर भी पुलिस की पैनी नज़र है। डीएम मोनिका रानी व एसपी वृंदा शुक्ला ने शहर में गश्त किया। उधर नेपाल सीमा पर भी चौकसी बढ़ा दी गई है ।

The post बहराइच हिंसा- हिंसा के आरोपी पेशी के बाद न्यायिक हिरासत में ,मिलेगी सजा अब होगी जेल … appeared first on Live Today | Hindi News Channel.

Previous articleBenjamin Netanyahu ने कसाई को ही काट डाला – मारा गया याह्या सिनवार ,अब भी नहीं रुकेगा इजराइल …
Next articleअब्बास अंसारी को सुप्रीम कोर्ट से राहत , इस मामले में बरी ,क्या जेल से मिलेगी बेल ?