सोशल मीडिया पर रामगोपला के पोस्टमार्टम को लेकर काफी अफवाहे उड़ रही है , हालाकि पुलिस ने इन सब बातों को निराधार बताया है…

सोशल मीडिया पर रामगोपला के पोस्टमार्टम को लेकर काफी अफवाहे उड़ रही है , हालाकि पुलिस ने इन सब बातों को निराधार बताया है , और इन सभी बातो का खंडन किया है । बहराइच हिंसा में मारे गए रामगोपाल मिश्रा की पोस्टमार्टम रिपोर्ट का पुलिस ने खंडन किया है, इस मामले में पुलिस का कहना है कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर कई तरह की भ्रामक सूचनाएं प्रसारित हैं। यह सभी सूचनाएं मजह अफवाह हैं।

पुलिस ने स्पष्ट किया है कि रामगोपाल मिश्र की मौत गोली लगने से हुई है। गोली मारने से पूर्व न तो उसे करंट का झटका दिया गया और न ही प्लास से नाखून उखाड़े गए।इस दौरान बहराइच पुलिस ने लोगों से अपील करते हुए कहा कि सभी लोग साम्प्रदायिक सौहार्द बरकरार रखने के लिए पुलिस का सहयोग करें। पुलिस ने बताया कि सोशल मीडिया प्लेटफार्म पर रामगोपाल मिश्र की पोस्टमार्टम रिपोर्ट को लेकर कई तरह की भ्रामकता फैलाई जा रही है।

साफतौर पर पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट में इस बात की पुष्टि हुई है कि रामगोपाल मिश्र की मौत गोली लगने से हुई है। उसके साथ किसी भी तरह की बर्बरता नहीं हुई। माहौल बिगाड़ने के लिए भ्रामकता फैलाई गई, जिसमें यह बताया गया कि गोली मारने से पूर्व रामगोपाल मिश्र को करंट के झटके दिए गए।

इस मामले में पुलिस का साफतौर पर और स्पष्ट कहना है की , पोस्टमार्टम रिपोर्ट में रामगोपाल मिश्रा की मौत का कारण सिर्फ गोली लगने से मौत है।
पुलिस ने ये भी बताया की माहौल बिगाड़ने के लिए भ्रम फैलाया गया , जिससे कि माहौल को और भी अधिक बिगाड़ा जा सके , पुलिस द्वारा इस बात का पूरी तरह से खंडन किया गया की गोली मारने से पहले रामगोपाल मिश्र को करंट के झटके दिए गए , अब ये देखने वाली बात होगी कि पुलिस की बातो में आखिर कितनी सच्चाई है।

The post बहराइच हिंसा -रामगोपाल के नहीं उखाड़े गए थे नाख़ून , और न ही तलवार मारी गयी थी ,पुलिस ने बताया ये …. appeared first on Live Today | Hindi News Channel.

Previous articleसुप्रीम कोर्ट ने असम समझौते को मान्यता देने वाली नागरिकता अधिनियम की प्रमुख धारा को रखा बरकरार, कहा ये
Next articleUP उपचुनाव -यहाँ फिर दौड़ेगी साइकिल या खिलेगा कमल , इतने सालो से सपा का है दबदबा …..