उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है

उत्तर प्रदेश के बहराइच में दुर्गा प्रतिमा विसर्जन जुलूस के दौरान हुआ बवाल थमने का नाम नहीं ले रहा है। जानकारी से मुताबिक सोमवार को एक बार फ‍िर से ह‍िंसा भड़क गई। सुबह होते ही सैकड़ों की संख्या में लोग मृतक रामगोपाल मिश्रा का शव लेकर सड़क पर उतर गए , शव यात्रा में शामि‍ल लोगों ने कई गाड़ि‍यों और दुकानों में आग लगा दी , हालात देख इलाके में भारी पुलिस बल लगाया गया है।

उग्र भीड़ पुलिस-प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करते हुए व दोषियों को तुरंत गिरफ्तार करने और सख्त कार्रवाई करने की मांग कर रही हैं. इस बीच बहराइच-सीतापुर हाइवे पर उग्र भीड़ ने दो गाड़ियों को आग के हवाले कर दिया. कई दुकानों में भी तोड़फोड़ और आगजनी की गई है।

विरोध प्रदर्शन हिंसक होने पर पुलिस ने आंसू गैस के गोले छोड़े और लाठीचार्ज कि‍या , डीएम मोनिका रानी ने कहा, “हम स्थिति को नियंत्रित करने की कोशिश कर रहे हैं। सीएम योगी आदित्यनाथ ने काफी बिगड़ते हालात को देखते हुए एडीजी (कानून-व्यवस्था) और एसटीएफ चीफ अमिताभ यश को तुरंत बहराइच जाने के आदेश दिए हैं।

हालात को काबू करने के लिए 6 कंपनी पीएसी भेजी गई है , गोरखपुर, गोंडा, बलरामपुर, बाराबंकी से 6 कंपनी पीएसी बहराइच के लिए मूव की गई है. साथ ही अतिरिक्त पुलिस फोर्स को हाई अलर्ट पर रखा गया है. इसके साथ ही बहराइच में इंटरनेट सेवा को भी बंद कर दिया है. ताकि किसी तरह की कोई भी अफवाह न फैलने पाए।

बहराइच मामले में अबतक अब्दुल हमीद, सरफराज, फहीम, साहिर खान, ननकऊ और मारफ अली सहित 10 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ है. बाकी चार लोग अज्ञात हैं. इस मामले में अब तक 30 से ज्यादा लोगों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

बहराइच में हुए बवाल के बीच यूपी के ड‍िप्‍टी सीएम केशव मौर्य ने कहा, ”उत्तर प्रदेश की शांति और सौहार्द बिगाड़ने की कोई भी साजिश फ़िलहाल सफल नहीं होगी। यूपी में दंगाइयों को संरक्षण देने वाले एक बार फिर सक्रिय हो रहे हैं, लेकिन हमें सतर्क और सजग रहना होगा। प्रदेश के उज्जवल भविष्य के साथ खिलवाड़ नहीं होने दिया जाएगा। दोषियों को क़ानून के दायरे में लाकर सख्त सजा दी जाएगी और पीड़ितों को पूरा न्याय मिलेगा।

The post बहराइच में फिर भड़की हिंसा , आज भी इलाकों में आगजनी तोड़फोड़ और तनाव का माहौल , सीएम योगी ने शाम तक मांगी रिपोर्ट …. appeared first on Live Today | Hindi News Channel.

Previous articleShahganj News सूर्य रथ से शाहगंज पहुंचे मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम , भरत मिलाप: जब मिले चारों भाई, हर्षित हुआ हर कोई
Next articleJaunpur News कार की टक्कर से साइकिल सवार गंभीर रूप से घायल