Home आवाज़ न्यूज़ बलरामपुर में दर्दनाक हादसा: बैलगाड़ी तालाब में गिरी, पिता पुत्र की डूबकर...

बलरामपुर में दर्दनाक हादसा: बैलगाड़ी तालाब में गिरी, पिता पुत्र की डूबकर मौत; दोनों बैलों की भी जान गई, उजड़ा परिवार

0

बलरामपुर जिले के ललिया थाना क्षेत्र के मदरहवा गांव में सोमवार सुबह करीब 6:30 बजे एक दिल दहला देने वाला हादसा हुआ। बालू भरने जा रही बैलगाड़ी अनियंत्रित होकर सड़क किनारे गहरे तालाब में जा गिरी। हादसे में मोतीपुर गांव निवासी बनिया (50) और उनके इकलौते पुत्र दीपक कुमार (25) की डूबकर मौके पर ही मौत हो गई। बैलगाड़ी के दोनों बैल भी तालाब में डूबकर मर गए। घटना से परिवार में कोहराम मच गया, पूरा घर उजड़ गया।

हादसे का पूरा विवरण

ग्रामीणों के मुताबिक, बनिया और दीपक पड़ोस के गांव से बैलगाड़ी पर बालू भरकर लौट रहे थे। मदरहवा के पास अचानक बैलगाड़ी का पहिया फिसल गया, जिससे संतुलन बिगड़ गया और पूरी गाड़ी पिता-पुत्र सहित तालाब में जा गिरी। आसपास के लोगों ने देखा तो चीख-पुकार मच गई। तुरंत पुलिस को सूचना दी गई।

रेस्क्यू और पुलिस कार्रवाई

सूचना पर ललिया पुलिस मौके पर पहुंची। स्थानीय गोताखोरों की मदद से करीब 2 घंटे की मशक्कत के बाद पिता-पुत्र के शव बाहर निकाले गए, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी। बैलों के शव भी तालाब से बरामद किए गए। तहसीलदार विश्व दीपक त्रिपाठी ने बताया कि नायब तहसीलदार और राजस्व कर्मियों की टीम मौके पर पहुंची है। पोस्टमॉर्टम के बाद शव परिजनों को सौंपे जाएंगे। आगे की कार्रवाई जारी है।

परिवार का कोहराम

बनिया मेहनतकश किसान थे, जो बैलगाड़ी से मिट्टी-बालू ढोकर परिवार चलाते थे। दीपक उनका इकलौता पुत्र था, जो पिता के काम में हाथ बटाता था। खबर मिलते ही घरवाले रोते-बिलखते मौके पर पहुंचे। ग्रामीणों ने बताया कि एक पल में पूरा परिवार बर्बाद हो गया। मौके पर लोगों की भारी भीड़ जमा हो गई।

The post बलरामपुर में दर्दनाक हादसा: बैलगाड़ी तालाब में गिरी, पिता पुत्र की डूबकर मौत; दोनों बैलों की भी जान गई, उजड़ा परिवार appeared first on Live Today | Hindi News Channel.

Previous articleआगरा यूनिवर्सिटी प्रोफेसर पर शोध छात्रा से शोषण का आरोप: शादी का झांसा, 2 साल तक शारीरिक शोषण; बदनाम-फेल करने की धमकी, FIR दर्ज
Next articleचुनाव आयोग आज जारी करेगा SIR शेड्यूल: पहले फेज में 10-15 राज्य, तमिलनाडु-बंगाल-केरल-असम शामिल; 2026 चुनाव की तैयारी