Home आवाज़ न्यूज़ फतेहपुर: फतेहपुर में 180 वर्ष पुरानी मस्जिद पर चला बुलडोजर, एक महीने...

फतेहपुर: फतेहपुर में 180 वर्ष पुरानी मस्जिद पर चला बुलडोजर, एक महीने पहले मिला था नोटिस…

0

फतेहपुर के नूरी जामा मस्जिद के अवैध निर्माण को मंगलवार की सुबह भारी फोर्स की मौजूदगी में बुलडोजर की मदद से ढहा दिया गया. पीडब्लूडी ने एक महीने पहले अवैध निर्माण को हटाने का नोटिस दिया था.

उत्तर प्रदेश के फतेहपुर स्थित 180 वर्ष पुरानी नूरी जामा मस्जिद पर बुलडोजर की कार्रवाई की गई है. नूरी जामा मस्जिद के अवैध हिस्से को जमींदोज किया गया. इस दौरान मौके पर भारी पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी. बता दें कि सड़क निर्माण के दौरान लोक निर्माण विभाग ने जामा मस्जिद को नोटिस जारी किया था. नोटिस जारी होने के एक महीने बाद बुलडोजर एक्शन कर अवैध निर्माण को तोड़ा गया है.

इस मामले में मस्जिद कमेटी हाईकोर्ट पहुंची थी. इस मामले में 13 दिसंबर को सुनवाई होनी थी, लेकिन पीडब्ल्यूडी को हाईकोर्ट का कोई स्थगन आदेश नहीं प्राप्त होने पर फतेहपुर के ललौली कस्बा स्थित नूरी जामा मस्जिद के अवैध निर्माण को तोड़ दिया गया. गौरतलब है कि NH – 335 के चौड़ीकरण योजना के तहत नूरी मस्जिद उसकी जद में आ रहा था. पीडब्लूडी की तरफ से एक महीने पहले 150 वर्ग फुट खंड को हटाने का नोटिस दिया गया था.

नूरी जामा मस्जिद के इंतजामिया मस्जिद कमेटी की दलील थी कि ईमारत 180 साल पुरानी है और ASI की धरोहर वाली लिस्ट में भी शामिल है. इसके एक हिस्से को गिराने से मस्जिद को भारी क्षति पहुंचेगी। इसी दलील के साथ मस्जिद कमेटी ने पीडब्लूडी के नोटिस को हाईकोर्ट में चुनौती दी है, जिस पर 13 दिसंबर को सुनवाई होनी है.

The post फतेहपुर: फतेहपुर में 180 वर्ष पुरानी मस्जिद पर चला बुलडोजर, एक महीने पहले मिला था नोटिस… appeared first on Live Today | Hindi News Channel.

Aawaz News