मुजफ्फरनगर में गुरुवार को एक पिता ने अपनी बेटी की हत्या की वारदात को अंजाम दिया। झूठी आन की खातिर एक पिता ने अपनी ही बेटी को गला रेतकर मौत के घाट उतार दिया। आरोपी मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घटना की छानबीन कर युवती का शव पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया।
मुजफ्फरनगर के कूकड़ा में एक पिता ने अपनी बेटी का गला रेतकर हत्या कर दी। वारदात को अंजाम देकर आरोपी मौके से फरार हो गया। जानकारी मिलने पर पहुंची पुलिस ने युवती के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवाया। हत्या के बाद आरोपी पिता मौके पर वापस पहुंच गया। लोगों के बीच खड़े होकर कहा कि किसी का कोई कसूर नहीं है, मैने हत्या की है। बेटी को बार-बार इज्जत की दुहाई दे रहा था। तीन दिन से बेटी लगातार मोबाइल पर बात कर रही थी।
जानकारी के मुताबिक आरोपी शाहिद पल्लेदारी का काम करता है। बृहस्पतिवार को बेटी की हत्या के बाद वह मौके से फरार हो गया था, लेकिन कुछ देर बार ही वापस लौट गया। लोगों के बीच खड़े शाहिद ने कहा कि इस्सोपुर गांव के फकीर के लड़के से बेटी बात करती थी। परिवार ने बहुत समझाया। उसे दुहाई दी कि लोग क्या कहेंगे, लेकिन वह नहीं मानी। पिछले तीन दिन से वह बात नहीं सुन रही थी।
झूठी आन में हत्या
एसपी सिटी सत्यनारायण प्रजापत ने जानकारी देते हुए कहा कि मृतका की मां ने बताया है कि उसका प्रेम प्रसंग चल रहा था। पुलिस जानकारी जूता जुटा रही है, और इसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी ।
The post प्रेम प्रसंग से तंग आकर पिता ने की बेटी की हत्या, वारदात को अंजाम देने के बाद कहा ये appeared first on Live Today | Hindi News Channel.