जौनपुर। परिवहन आयुक्त कैम्प लखनऊ द्वारा अवगत कराया गया है कि वर्तमान समय में स्कूल में पठन- पाठन का कार्य प्रारम्भ कर दिया गया है। स्कूली बच्चों का सुरक्षित परिवहन प्रदेश सरकार की सर्वोच्च प्राथमिकताओं में से एक प्राथमिकता है। स्कूली वाहनों की बढती दुर्घटनाएं चिंता का विषय है। 

          इसके लिए आवश्यक है कि स्कूली बच्चों को लाने-ले जाने वाले ऐसे सभी वाहनों को आवश्यक रूप से चेक कर उसकी फिटनेस, परमिट, बीमा, प्रदूषण आदि की वैधता की जॉच की जाए। इसके लिए प्रदेश के समस्त जनपदों में एक विशेष अभियान  आठ से 22 जूलाई   के मध्य चलाया जाए। 

          सोमवार से संचालित स्कूली वाहनों के प्रपत्रों की जॉच की गयी जिसमें तीन विद्यालयों के 03 स्कूली वाहन को निरूद्ध एवं चार स्कूली वाहनों के विरूद्ध चालान की कार्यवाही की गयी।

Previous articleJaunpur News खुटहन न्यूज़ कई बार प्रार्थना पत्र देने के बाद भी नहीं साफ हुआ इमामपुर बाजार का नाला
Next articleJaunpur News जौनपुर जिले में रास्ते के विवाद में हुई मारपीट में पांच गिरफ्तार