Home आवाज़ न्यूज़ पाकिस्तान के झूठ की दुनिया के सामने खुली पोल, रक्षा मंत्री ख्वाजा...

पाकिस्तान के झूठ की दुनिया के सामने खुली पोल, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का बेतुका दावा बेनकाब

0

पाकिस्तान सरकार भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद अपनी शर्मिंदगी छिपाने के लिए झूठी कहानियां गढ़ रही है। उसने दावा किया कि उसने भारत के पांच लड़ाकू विमानों को मार गिराया, लेकिन इस दावे का कोई सबूत नहीं दिया। इस झूठ की वजह से पाकिस्तान की पूरी दुनिया में किरकिरी हो रही है।

पाकिस्तान का कहना है कि उसने ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारत के पांच लड़ाकू विमानों को नष्ट किया। हालांकि, यह दावा पूरी तरह फर्जी है और पाकिस्तानी रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ के एक विदेशी मीडिया इंटरव्यू ने इस झूठ को बेनकाब कर दिया।

सीएनएन न्यूज को दिए इंटरव्यू में जब एंकर ने ख्वाजा आसिफ से विमानों को गिराने के सबूत मांगे, तो वे हड़बड़ा गए। उन्होंने बेतुका जवाब दिया कि “यह बात सोशल मीडिया पर छाई हुई है, और भारतीय मीडिया भी इसे स्वीकार कर रहा है।” जबकि भारत या भारतीय मीडिया ने ऐसी कोई बात नहीं कही। ख्वाजा आसिफ ने कहा, “विमानों का मलबा कश्मीर में पड़ा है।” इस पर एंकर ने टोकते हुए कहा कि वे सोशल मीडिया की बातों पर नहीं, ठोस सबूतों की बात कर रहे हैं। एंकर ने यह भी पूछा कि विमानों को गिराने के लिए किन हथियारों का इस्तेमाल हुआ, लेकिन ख्वाजा आसिफ कोई जवाब नहीं दे पाए।

इसके अलावा, ख्वाजा आसिफ ने हाल ही में एक अन्य विदेशी मीडिया चैनल को दिए इंटरव्यू में स्वीकार किया था कि पाकिस्तान लंबे समय से आतंकी संगठनों को फंडिंग करता रहा है। उन्होंने कहा, “हमने तीन दशकों तक अमेरिका के लिए यह गंदा काम किया। यह हमारी गलती थी, जिसका नुकसान हमें ही भुगतना पड़ा।”

The post पाकिस्तान के झूठ की दुनिया के सामने खुली पोल, रक्षा मंत्री ख्वाजा आसिफ का बेतुका दावा बेनकाब appeared first on Live Today | Hindi News Channel.

Previous articleभारत-पाकिस्तान तनाव के बीच सऊदी और ईरानी विदेश मंत्रियों का अचानक दिल्ली दौरा
Next articleJaunpur News खुटहन-जौनपुर मार्ग पर खुटहन अस्थाई सब्ज़ी मंडी बनी जाम की मुख्य वजह, आमजन परेशान