Home आवाज़ न्यूज़ नई दिल्ली स्टेशन भगदड़: कैसे और कब हुआ हादसा? जानिए घटना पर...

नई दिल्ली स्टेशन भगदड़: कैसे और कब हुआ हादसा? जानिए घटना पर क्या कहती है RPF की रिपोर्ट

0

आरपीएफ ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि महाकुंभ स्पेशल ट्रेन प्लेटफॉर्म 12 पर आने वाली थी। हालांकि, बाद में घोषणा की गई कि यह प्लेटफॉर्म 16 पर आएगी। सीढ़ियों पर भीड़ के कारण भगदड़ मच गई।

रेलवे पुलिस बल (आरपीएफ) ने नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ पर विस्तृत रिपोर्ट तैयार की है जिसमें 20 लोगों की मौत हो गई। अपनी रिपोर्ट में रेलवे पुलिस ने कहा है कि रात 8 बजे प्लेटफॉर्म नंबर 12 से शिवगंगा एक्सप्रेस के रवाना होने के बाद प्लेटफॉर्म पर यात्रियों की भारी भीड़ जमा होने लगी।

रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि प्लेटफॉर्म नंबर 12, 13, 14, 15 और 16 की ओर जाने वाले रास्ते पूरी तरह से जाम थे, इसलिए आरपीएफ इंस्पेक्टर ने स्टेशन डायरेक्टर को स्पेशल ट्रेन को जल्दी चलाने की सलाह दी। भीड़ को देखते हुए आरपीएफ इंस्पेक्टर ने प्रयागराज के लिए हर घंटे 1500 टिकट बेचने वाली रेलवे टीम को तुरंत टिकट बेचना बंद करने को कहा।

रिपोर्ट में कहा गया है कि रात 8:45 बजे घोषणा की गई कि प्रयागराज जाने वाली कुंभ स्पेशल ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 12 से रवाना होगी, लेकिन कुछ देर बाद स्टेशन पर फिर घोषणा की गई कि कुंभ स्पेशल ट्रेन प्लेटफॉर्म नंबर 16 से रवाना होगी। 

अनाउंसमेंट सुनकर प्लेटफार्म 12-13 और 14-15 से प्रयागराज स्पेशल के यात्री सीढ़ियों से फुटओवर ब्रिज 2 और 3 पर चढ़ने के लिए दौड़ पड़े। इस बीच दूसरी ट्रेन के यात्री सीढ़ियों से उतर रहे थे, जिससे वहां भारी भीड़ हो गई। स्थिति बिगड़ने के कारण भगदड़ मच गई।

मृतकों की संख्या बढ़कर 20 हुई

गौरतलब है कि रेलवे ने पहले कहा था कि ट्रेन का प्लेटफॉर्म नहीं बदला गया था। भगदड़ में मरने वालों की संख्या भी बढ़कर 20 हो गई है। रिपोर्ट में बताया गया है कि हादसे में 20 लोगों की जान चली गई।

The post नई दिल्ली स्टेशन भगदड़: कैसे और कब हुआ हादसा? जानिए घटना पर क्या कहती है RPF की रिपोर्ट appeared first on Live Today | Hindi News Channel.

Aawaz News