Home आवाज़ न्यूज़ नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत में तकनीकी खराबी के बाद अखिलेश यादव ने...

नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत में तकनीकी खराबी के बाद अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा ‘डबल इंजन सरकार

0

समाजवादी पार्टी के प्रमुख और उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने सोमवार को भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) पर कटाक्ष करते हुए सोशल मीडिया पर एक वीडियो साझा किया जिसमें इटावा के पास वंदे भारत एक्सप्रेस में खराबी आने के बाद उसे एक इंजन से खींचा जा रहा है। भाजपा पर तीखा हमला करते हुए उन्होंने कहा कि “डबल इंजन वाली सरकार का इंजन फेल हो गया है।”

दिल्ली-हावड़ा रूट की डाउन लाइन पर करीब सवा तीन घंटे तक ट्रेनों का संचालन ठप रहा। आधा दर्जन ट्रेनें पीछे के स्टेशनों पर खड़ी रहीं। काफी प्रयास के बाद भी तकनीकी खराबी ठीक नहीं हुई तो उसे मालगाड़ी के इंजन से खींचकर वापस दिल्ली भेजा गया। एक्स पर पोस्ट में लिखा, “बीजेपी राज की ये धक्का ट्रेन, डबल इंजन सरकार में इंजन फेल।” यह तब हुआ जब देश में चलने वाली सबसे वीआईपी और आधुनिक ट्रेन वंदे भारत के इंजन में अचानक आई खराबी ने न सिर्फ यात्रियों बल्कि तकनीकी टीम और रेलवे अधिकारियों के लिए भी परेशानी खड़ी कर दी। नई दिल्ली से वाराणसी तक करीब 750 किलोमीटर के सफर के दौरान वंदे भारत करीब 300 किलोमीटर की दूरी तय करने के बाद इटावा के भरथना-साम्हों स्टेशन के बीच अचानक रुक गई। इंजन ने काम करना बंद कर दिया।

दिल्ली-हावड़ा रूट की डाउन लाइन पर करीब सवा तीन घंटे तक ट्रेनों का संचालन ठप रहा। आधा दर्जन ट्रेनें पीछे के स्टेशनों पर खड़ी रहीं। काफी प्रयास के बाद भी तकनीकी खराबी ठीक नहीं हुई तो उसे मालगाड़ी के इंजन से खींचकर वापस दिल्ली भेजा गया। इससे पहले कानपुर, प्रयागराज और वाराणसी के यात्रियों को दूसरी ट्रेनों से भेजा गया।

उत्तर मध्य रेलवे प्रयागराज मंडल के जनसंपर्क अधिकारी अमित सिंह ने पीटीआई-भाषा को बताया कि ट्रेन संख्या 22436, नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत एक्सप्रेस के इंजन में सुबह नौ बजे भरथना स्टेशन से गुजरने के बाद तकनीकी खराबी आ गई।उन्होंने बताया कि ट्रेन भरथना-साम्हो के बीच रुकी और तकनीकी टीम द्वारा ट्रेन में आई खराबी को ठीक करने का प्रयास किया गया। इस बीच सराय भूपत स्टेशन से एक रिलीफ इंजन मौके पर भेजा गया जो सुबह 10:24 बजे वहां पहुंचा। उन्होंने बताया कि ट्रेन को भरथना स्टेशन लाया गया।उन्होंने बताया कि रेलवे ने यात्रियों को कानपुर से वाराणसी भेजने के लिए दोपहर करीब 2:45 बजे एक विशेष ट्रेन की व्यवस्था की।

The post नई दिल्ली-वाराणसी वंदे भारत में तकनीकी खराबी के बाद अखिलेश यादव ने भाजपा पर साधा निशाना, कहा ‘डबल इंजन सरकार appeared first on Live Today | Hindi News Channel.

Aawaz News