महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री को लेकर जारी सस्पेंस पर आज विराम लग गया। भारतीय जनता पार्टी की विधायक दल की महत्वपूर्ण बैठक में देवेंद्र फडणवीस को नेता चुना गया।
BJP नेता देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. बुधवार को बीजेपी की विधायक दल की बैठक में फडणवीस के नाम पर अंतिम मुहर लग गई है और उन्हें मुख्यमंत्री बनाने का फैसला लिया गया. महाराष्ट्र में पिछले 11 दिन से महाराष्ट्र के नए सीएम को लेकर सस्पेंस चल रहा था. वही दूसरी ओर शिवसेना प्रमुख एकनाथ शिंदे और एनसीपी प्रमुख अजित पवार को उपमुख्यमंत्री पद मिलेगा।
महायुति गठबंधन के नेता बुधवार शाम साढ़े तीन बजे के करीब राज्यपाल सीपी राधाकृष्णन से मुलाकात करेंगे और सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। कल मुंबई के आजाद मैदान में सीएम का शपथ ग्रहण समारोह होगा। इसके लिए तैयारियां जोर-शोर से चल रही हैं। देवेंद्र फडणवीस तीसरी बार महाराष्ट्र के सीएम पद की जिम्मेदारी संभालेंगे।
महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के नतीजे 23 नवंबर को जारी हो गए थे, लेकिन एक हफ्ता बीतने के बाद भी सीएम के नाम का एलान नहीं किया गया था। सबसे बड़ी पार्टी होने के नाते चर्चा थी कि भाजपा का ही सीएम बनेगा, लेकिन इसे लेकर गठबंधन में कुछ मतभेद रहे। हालांकि कार्यवाहक सीएम एकनाथ शिंदे ने साफ कहा कि उन्हें भाजपा नेतृत्व का फैसला मंजूर होगा, लेकिन उन्होंने ये भी कहा कि राज्य की जनता उन्हें मुख्यमंत्री चाहती है।
शपथ ग्रहण समारोह कल
महायुति की बैठक में एकनाथ शिंदे और अजित पवार को डिप्टी सीएम बनाने पर सहमति बनी है। दोपहर 3.30 बजे फडणवीस, शिंदे और अजित पवार राज्यपाल से मिलकर सरकार बनाने का दावा पेश करेंगे। शपथ ग्रहण समारोह कल 5 दिसंबर को आजाद मैदान में होगा। मुख्यमंत्री और दोनों डिप्टी सीएम शपथ लेंगे। इनके साथ दर्जनों विधायक भी मंत्री पद की शपथ लेंगे।
The post देवेंद्र फडणवीस होंगे महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री, एकनाथ शिंदे और अजित पवार को मिला ये पद.. appeared first on Live Today | Hindi News Channel.