देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार द्वारा बड़ा फैसला लिया है ..

देश की राजधानी दिल्ली में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए दिल्ली सरकार द्वारा बड़ा फैसला लिया है। इस बार भी सर्दियों में बढ़ते प्रदूषण को देखते हुए फिलहाल आज से 1 जनवरी तक पटाखों की बिक्री आदि और उपयोग पर प्रतिबंध लग गया है।

बढ़ते प्रदूषण को लेकर दिल्ली सरकार की ओर से निर्देश जारी कर दिया है। इसके साथ ही सरकार द्वारा , सभी दिल्ली वालों से सहयोग की अपील की गयी है , राजधानी में सर्दियों के शुरू होने से पहले प्रदूषण की स्थिति काफी गंभीर हो गयी है। दशहरे के बाद से ही एनसीआर की बात करें तो प्रदूषण का स्तर पहले से कही अधिक बढ़ गया है। जिससे एनसीआर के कई शहरों में अभी से वायु गुणवत्ता सूचकांक 200 के पर पहुंच गया है , जिसे ख़राब श्रेणी में गिना जाता है।

पर्यावरण मंत्री गोपाल राय ने राजधानी की जनता को सख्त चेतावनी दी है , उन्होंने कहा है की निर्माण कार्य या किसी और अन्य माध्यम से जो लोग धूल प्रदूषण फैला रहे हैं, सोमवार से उनके खिलाफ अभियान तेज किया जाएगा। गोपाल राय ने ये भी कहा कि किसी को भी ढील नहीं दी जाएगी चाहे वो कोई भी हो , नियम का पालन करना ही होगा अन्यथा जो भी नियम का उल्लंघन करता पाया गया उसके खिलाफ सख्त से सख्त एक्शन लिया जाएगा।

The post दिवाली पर इस बार भी दिल्ली वाले नहीं फोड़ सकेंगे पटाखे , 1 जनवरी तक पूरी तरह से बैन appeared first on Live Today | Hindi News Channel.

Previous articleकबाड़ मजदूर, आपराधिक इतिहास: बाबा सिद्दीकी हत्या के आरोपी के बारे में जाने सब कुछ
Next articleShahganj News सूर्य रथ से शाहगंज पहुंचे मर्यादा पुरुषोत्तम श्रीराम , भरत मिलाप: जब मिले चारों भाई, हर्षित हुआ हर कोई