Home आवाज़ न्यूज़ जैसलमेर में 30 से अधिक पाकिस्तानी मिसाइल नाकाम..

जैसलमेर में 30 से अधिक पाकिस्तानी मिसाइल नाकाम..

0

राजस्थान के जैसलमेर में 30 से ज्यादा मिसाइल को नाकाम कर दिया गया है. पूर्व केंद्रीय मंत्री और जैसलमेर से सांसद रहे कैलाश चौधरी ने दावा किया और सोशल मीडिया प्लेटफार्म एक वीडियो शेयर किया है. उन्होंने कहा कि जैसलमेर वासी सुरक्षित और सतर्क रहें. 30 से अधिक मिसाइल को नाकाम किया गया है. दुश्मन की भारी गोलाबारी और मिसाइल आक्रमण की सूचना है

जब दुश्मन कायरता दिखाता है, तब भारत की सेना अपना शौर्य दिखाती है. जैसलमेर में पाकिस्तान की ओर से हो रहे रिहायशी हमलों का हमारी जाबांज सेना बहादुरी से सामना कर रही है. वर्तमान परिस्थितियों के मद्देनजर क्षेत्रवासियों से अपील है कि सतर्क रहें, सावधान रहें, जागरूक रहें

The post जैसलमेर में 30 से अधिक पाकिस्तानी मिसाइल नाकाम.. appeared first on Live Today | Hindi News Channel.

Previous articleJaunpur News जौनपुर: मड़ियाहूं में टेंपो और कार की भीषण टक्कर, चार घायल, दो की हालत गंभीर