जालौन में एक व्यक्ति ने अपनी पत्नी और उसके प्रेमी की कुल्हाड़ी से काटकर हत्या कर दी। उसके पति ने दोनों को अंदर एक ही चारपाई पर सोते हुए पाया। आरोपी ने हत्या के बाद खुद ही थाने जाकर पुलिस को पूरी कहानी बता दी।
जालौन में एक व्यक्ति ने घर के अंदर पत्नी के साथ प्रेमी को साथ सोता देख और उसके बाद उसने दोनों की कुल्हाड़ी से काट कर हत्या कर दी। पति जब काम करके घर लौटा तो घर में एक ही चारपाई पर दोनों सोते हुए मिले। इस पर उसने घर के अंदर रखी कुल्हाड़ी से सोते समय दोनों पर एक के बाद एक कई वार कर दिए, जिससे दोनों की मौके पर मौत हो गयी।
ग्राम टिकरी मुस्तकिल निवासी 35 वर्षीय कुंवर सिंह दोहरे मजदूरी कर जीवन यापन करता था, कुंवर सिंह को अपनी पत्नी के चरित्र के ऊपर संदेह था ही ,जिसके कारण उसका अपनी पत्नी से कई बार विवाद भी हो चुका था। गांव में एक दुसरे व्यक्ति से उसकी पत्नी के अवैध सम्बन्ध थे , दोनों के बीच प्रेम संबंध की जानकारी होने पर पति ने पत्नी के साथ मारपीट कर उसे समझाया भी था।
बीती रात जब उसका पति घर पहुंचा तो कमरे में पत्नी के साथ उसका प्रेमी टिकावली निवासी छविनाथ सोते हुए मिला। उसने आवेश में आकर दोनों पर ताबड़तोड़ कुल्हाड़ी से एक के बाद एक कई प्रहार कर दिए जिससे मौके पर ही दोनों की मौत हो गई। चीख पुकार सुन कर दोनों बच्चे 10 वर्षीय और आठ वर्षीय बेटों की नींद खुली तो दोनों चिल्लाकर घर के बाहर की ओर निकल गए।
हत्या की घटना को अंजाम देने के बाद आरोपित कुंवर सिंह सीधे थाने पहुंच गया और पुलिस को पूरी कहानी बताई। इधर घटना के बाद ग्रामीण भी वहां आ गए और पुलिस को फोन करके इस घटना की सूचना दी। मौके पर पहुंचे सीओ जालौन शैलेंद्र वाजपेयी, अपर पुलिस अधीक्षक दिलीप कुमार वर्मा ने आसपास के लोगों से पूछताछ की। और साथ ही फोरेंसिक टीम ने साक्ष्य जुटाए। आरोपित पति ने बताया कि उसकी पत्नी का एक युवक से मिलना जुलना था, गांव में भी उसके पहले से कई लोगो संबंध थे कई बार वह भागने की धमकी दे चुकी थी। इस वजह से उसने उसकी हत्या कर दी।
The post जालौन: जालौन के उरई में डबल मर्डर, पत्नी को प्रेमी संग सोता देख कुल्हाड़ी से की हत्या.. appeared first on Live Today | Hindi News Channel.