खनिज विभाग ने अचरोल, जोबनेर, भांकरोटा, रायसर और सेज एरिया में अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 1 जेसीबी सहित 10 वाहन जब्त किए।
खनिज विभाग की टीम ने अचरोल, जोबनेर, भांकरोटा, रायसर और सेज एरिया में खनिज विभाग द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध कार्रवाई करते हुए 1 जेसीबी सहित 10 वाहन जब्त किए हैं। खनिज अभियंता श्याम कापड़ी ने बताया कि खनिज चुनाई पत्थर के 2 ट्रेक्टर ट्रोली अचरोल थाना क्षेत्र, 2 ट्रेक्टर ट्राली जोबनेर थाना क्षेत्र, 2 डंपर गिट्टी भाँकरोटा दूदू क्षेत्र, स्टोन खनन में लिप्त 1 जेसीबी मेसेनरी रायसर थाना क्षेत्र, 1 ट्रेक्टर ट्रॉली बजरी सेज थाना क्षेत्र में और 1 डंपर बजरी व 1 डंपर गिट्टी भांकरोटा थाना क्षेत्र में ज़ब्त कर संबंधित थानों में सुपुर्दगी में दी गई है। खनिज विभाग की टीम द्वारा अवैध खनन के विरुद्ध लगातार कार्रवाई की जा रही है।
जब्त किए गए सभी वाहनों को संबंधित थानों में सुपुर्द किया गया है। खनिज विभाग की यह कार्रवाई प्रदेश में बढ़ते अवैध खनन पर अंकुश लगाने की दिशा में एक सख्त संदेश है। विभाग ने स्पष्ट किया है कि भविष्य में भी अवैध खनन के खिलाफ सख्त अभियान चलाया जाएगा और दोषियों को किसी भी सूरत में बख्शा नहीं जाएगा। यह कार्रवाई खनन माफियाओं के खिलाफ सरकार की जीरो टॉलरेंस नीति को दर्शाती है।
The post जयपुर : खनिज विभाग ने अचरोल, जोबनेर, भांकरोटा, रायसर और सेज में अवैध खनन करते 1 जेसीबी सहित 10 वाहन पकड़े.. appeared first on Live Today | Hindi News Channel.