गाजीपुर जिले में शनिवार को पुलिस और शातिर बदमाश के बीच चली गोलियों की गूंज से इलाके में हड़कंप मच गया।
मिशन शक्ति 5.0 के तहत चल रहे अपराध विरोधी अभियान में खानपुर थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली कि 25 हजार रुपये का इनामी वांछित नकबजन मुकेश उर्फ शिप्पू राजभर चांदपुर मोड़ के पास मौजूद है और अंतर्जनपदीय भागने की फिराक में है। जैसे ही पुलिस टीम ने उसे घेरा, तो बदमाश ने आत्मसमर्पण के बजाय गोलीबारी शुरू कर दी। जवाबी कार्रवाई में उसके दाहिने पैर में गोली लग गई, जिससे वह घायल होकर गिर पड़ा।
पुलिस ने तुरंत बदमाश को गिरफ्तार कर लिया और उसके कब्जे से एक तमंचा, एक खोखा कारतूस, दो जिंदा कारतूस तथा एक चोरी का मोबाइल फोन बरामद किया। घायल शिप्पू को तत्काल सीएचसी खानपुर ले जाया गया, जहां उसका इलाज जारी है। गिरफ्तार अभियुक्त की पहचान मुकेश उर्फ शिप्पू राजभर, पुत्र राधे उर्फ राधेश्याम राजभर, निवासी सिगारपुर गहिरा, थाना खानपुर, गाजीपुर के रूप में हुई है।
सीओ कासिमाबाद शुभम वर्मा ने बताया कि थानाध्यक्ष शैलेंद्र प्रताप सिंह अपनी टीम के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे, जब मुखबिर की टिप मिली। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर अभियुक्त को घेर लिया, लेकिन उसने फायरिंग शुरू कर दी। आत्मरक्षा में की गई जवाबी कार्रवाई से बदमाश घायल हो गया। अभियुक्त का आपराधिक इतिहास लंबा है, उसके खिलाफ जौनपुर व गाजीपुर जिलों में एनडीपीएस एक्ट, आर्म्स एक्ट तथा बीएनएस की विभिन्न धाराओं में कई मुकदमे दर्ज हैं।
क्षेत्राधिकारी सैदपुर ने भी पुष्टि की कि मुखबिर की सूचना पर खानपुर पुलिस मौढ़ा चौकी के साथ रवाना हुई। चांदपुर मोड़ पर पहुंचते ही फायरिंग शुरू हो गई, जिसका जवाबी कार्रवाई की गई। बरामद सामान के आधार पर विधिक कार्रवाई अमल में लाई जा रही है। पुलिस का कहना है कि इस सफलता से इलाके में अपराधियों में दहशत फैल जाएगी।
The post गाजीपुर: 25 हजार के इनामी बदमाश शिप्पू राजभर ने पुलिस पर फायरिंग की, मुठभेड़ में पैर में गोली लगी; गिरफ्तार, ऐसी चीज़ें हुईँ बरामद appeared first on Live Today | Hindi News Channel.