Home आवाज़ न्यूज़ गाजीपुर के नरवर गांव में हाईटेंशन तार से दर्दनाक हादसा, चार की...

गाजीपुर के नरवर गांव में हाईटेंशन तार से दर्दनाक हादसा, चार की मौत

0

गाजीपुर जिले के नरवर गांव में बुधवार सुबह एक दुखद हादसा हुआ। मरदह थाना क्षेत्र के पिपनार गांव में काशीदास बाबा की पूजा की तैयारी चल रही थी। इस दौरान बांस लगाते समय हाईटेंशन तार से सात लोग करंट की चपेट में आ गए। हादसे में चार लोगों की मौत हो गई, जबकि तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं।

सुबह करीब 6:30 बजे लोग पूजा के लिए मंडप तैयार कर रहे थे। आयोजन 11 बजे शुरू होने वाला था, जिसमें आसपास के जिलों से हजारों लोग शामिल होने वाले थे। मंडप के लिए बांस काटकर लाए जा रहे थे, लेकिन बांस का ऊपरी हिस्सा हाईटेंशन तार से छू गया। इससे सात लोग करंट की चपेट में आ गए और बेहोश हो गए।

हादसे में रविंद्र यादव (28), अजय यादव, छोटेलाल, और अमन यादव (22) की मौत हो गई। रविंद्र यादव उत्तर प्रदेश पुलिस में कांस्टेबल थे और आंबेडकर नगर में तैनात थे। घायलों में अमेरिका यादव (16), संतोष यादव (25), और जितेंद्र यादव (16) शामिल हैं, जिनका इलाज मऊ के फातिमा अस्पताल में चल रहा है।

हादसे की सूचना मिलते ही मरदह थाना पुलिस मौके पर पहुंची। घायलों को तुरंत एंबुलेंस से अस्पताल भेजा गया। अस्पताल में डॉक्टरों ने चार लोगों को मृत घोषित कर दिया। बाकी घायलों का इलाज जारी है।

पुलिस और प्रशासन के अधिकारी, जिनमें एएसपी ग्रामीण अतुल कुमार सोनकर, कासिमाबाद सीओ, और थानाध्यक्ष तारामती यादव शामिल थे, मौके पर पहुंचे। एएसपी ने बताया कि हाईटेंशन तार की चपेट में आने से यह हादसा हुआ। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

The post गाजीपुर के नरवर गांव में हाईटेंशन तार से दर्दनाक हादसा, चार की मौत appeared first on Live Today | Hindi News Channel.

Previous articleGhazipur News गाजीपुर में काशीदास पूजा के दौरान करंट लगने से चार की मौत, तीन गंभीर – गांव में मचा कोहराम
Next articleउत्तर प्रदेश में नौकरशाही में बड़ा फेरबदल, 14 IAS और 6 PCS अधिकारियों के तबादले