टीवी एक्ट्रेस सपना सिंह के बेटे का शव उत्तर प्रदेश के बरेली में रहस्यमयी हालत में मिला है। पुलिस हिरासत में पूछताछ के दौरान सपना के बेटे के दोस्तों ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं।
क्राइम पेट्रोल और माटी की बन्नो समेत कई सीरियल में काम कर चुकी टीवी कलाकार सपना सिंह मंगलवार को मुंबई से भुता थाना क्षेत्र के गांव रसूला स्थित अपने मायके लौटीं और अपने इकलौते बेटे सागर का रहस्यमय हालत में शव देखकर रो पड़ीं। विरोध में कलाकार ने ग्रामीणों के साथ बीसलपुर रोड पर जाम लगा दिया। सागर का शव चारपाई पर लाकर सड़क पर रख दिया और दोबारा पोस्टमार्टम कराने की मांग की। इतना ही नहीं, करीब डेढ़ घंटे तक जाम लगा रहा और बाद में सीओ फरीदपुर के समझाने पर शव का अंतिम संस्कार किया गया। मामले में बेटे के दोस्तों के खिलाफ हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
अभिनेत्री सपना सिंह का 14 वर्षीय बेटा सागर शहर की आनंद विहार कॉलोनी में अपने मामा ओमप्रकाश के साथ रहता था। वह एक निजी स्कूल में आठवीं का छात्र था। रविवार सुबह सागर का शव बरेली के इज्जतनगर थाना क्षेत्र के अदलखिया गांव के पास पड़ा मिला। इज्जतनगर पुलिस ने अज्ञात व्यक्ति के रूप में शव का पोस्टमार्टम कराया। सागर की नाक से खून बह रहा था। पोस्टमार्टम में मौत का कारण स्पष्ट नहीं हो सका। हालांकि जहर या नशे के ओवरडोज से मौत के लक्षण न मिलने पर शव का विसरा सुरक्षित कर लिया गया।
बारादरी पुलिस ने सागर के लापता होने पर उसके मामा की ओर से गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की थी। सोमवार को उसके शव की शिनाख्त होने के बाद पुलिस ने सागर के दोस्त अनुज और सनी को हिरासत में ले लिया। पुलिस के मुताबिक पूछताछ में अनुज ने बताया कि उन्होंने साथ में नशीले पदार्थ और शराब का सेवन किया था। सागर को कॉकटेल का ओवरडोज हो गया और वह गिर गया। फिर दोनों डर गए और उसे सड़क से घसीटकर खेत में फेंक दिया। फिर अपने-अपने घर चले गए। उन्हें नहीं पता था कि सागर की मौत हो जाएगी।
पुलिस ने घटनास्थल के पास लगे सीसीटीवी कैमरे खंगाले, जिसमें दोनों दोस्त सागर को घसीटते हुए दिखाई दिए। पोस्टमार्टम में स्थिति स्पष्ट न होने पर पहले तो पुलिस ने गैर इरादतन हत्या में कार्रवाई करनी चाही, लेकिन जब सड़क जाम कर प्रदर्शन करने की बात सामने आई तो तहरीर देकर हत्या में केस दर्ज कर लिया।
The post क्राइम पेट्रोल एक्ट्रेस सपना सिंह के बेटे सागर का शव बरेली में मिला, मृतक के दोस्त के खिलाफ केस दर्ज appeared first on Live Today | Hindi News Channel.