
छत्तीसगढ़ के कोरबा जिले के कटघोरा थाना क्षेत्र में तानाखार मुख्य मार्ग पर एक ट्रेलर और विंगर वाहन की भीषण टक्कर में एकलव्य विद्यालय, पोड़ी उपरोड़ा की दो शिक्षिकाओं, मंजू शर्मा (30, हिंदी साहित्य शिक्षिका, दिल्ली) और अंजना शर्मा (34, कंप्यूटर शिक्षिका, हरियाणा) की मौके पर ही मौत हो गई।

इस हादसे में सात अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हुए, जिनमें से पांच की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें बिलासपुर रेफर किया गया है। कटघोरा पुलिस ने ट्रेलर चालक को हिरासत में लेकर जांच शुरू कर दी है।
हादसा गुरुवार सुबह करीब 7:30 बजे हुआ, जब विंगर वाहन में सवार 13 लोग, जिसमें एकलव्य विद्यालय के शिक्षक, शिक्षिकाएं और दो छात्र शामिल थे, कटघोरा से पोड़ी उपरोड़ा जा रहे थे। सामने से आ रहे ट्रेलर ने ओवरटेक करने की कोशिश में विंगर को टक्कर मार दी, जिससे वाहन बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गया। हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया, और राहगीरों की भीड़ जमा हो गई। आपातकालीन सेवाओं (डायल 112 और 108) ने तुरंत पहुंचकर घायलों को कटघोरा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) पहुंचाया।
घायलों की स्थिति:
घायलों में अभय श्रीवास्तव, देवराज प्रजापति, राहुल तंवर, गायत्री पी.वी., दीपंकर दास, शुभ्रा चौबे, रिया सोलंकी, रूपिका शर्मा, निखिल यादव, और 12 वर्षीय छात्रा रुचिका चटर्जी शामिल हैं। इनमें से पांच (अभय, देवराज, राहुल, गायत्री, और दीपंकर) की हालत गंभीर होने के कारण उन्हें बिलासपुर के सिम्स अस्पताल रेफर किया गया है। बाकी का इलाज कटघोरा सीएचसी में चल रहा है। शिक्षक मनोज कुमार ने बताया कि सभी शिक्षक और शिक्षिकाएं एकलव्य विद्यालय में कार्यरत हैं और दिल्ली, हरियाणा, और केरल के मूल निवासी हैं, जो कटघोरा में किराए के मकानों में रहते हैं।
पुलिस कार्रवाई:
कटघोरा थाना प्रभारी ने बताया कि प्रारंभिक जांच में ट्रेलर चालक की लापरवाही और ओवरटेकिंग हादसे का कारण मानी जा रही है। पुलिस ने ट्रेलर चालक को हिरासत में लिया है और उसके खिलाफ IPC की धारा 304A (लापरवाही से मृत्यु) और 279 (लापरवाह ड्राइविंग) के तहत प्राथमिकी दर्ज की है। ट्रेलर को जब्त कर लिया गया है, और हादसे की गहन जांच की जा रही है।
The post कोरबा में ट्रेलर-विंगर टक्कर में दो शिक्षिकाओं की मौत, इतने घायल; ट्रेलर चालक हिरासत में appeared first on Live Today | Hindi News Channel.