Home आवाज़ न्यूज़ कासगंज: कासगंज के चर्चित चंदन गुप्ता हत्याकांड में 28 आरोपी दोषी करार,...

कासगंज: कासगंज के चर्चित चंदन गुप्ता हत्याकांड में 28 आरोपी दोषी करार, सजा का एलान कल..

0

साल 2018 में कासगंज में 26 जनवरी को तिरंगा यात्रा के दौरान चंदन गुप्ता की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड में आज NIA कोर्ट ने 28 लोगों को दोषी माना है.

उत्तर प्रदेश के कासगंज में साल 2018 हुए चंदन गुप्ता हत्याकांड मामले में NIA कोर्ट ने 28 लोगों को दोषी माना है, वही इसके अलावा अन्य दो आरोपियों को सबूतों के अभाव में बरी कर दिया गया है. यह मामला 26 जनवरी 2018 को तिरंगा यात्रा के दौरान हुआ था. उसी दिन चंदन गुप्ता नाम के युवक की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस घटना के बाद पूरे देश का सांप्रदायिक माहौल गरमा गया था.

हत्याकांड के बाद कई दिनों तक लगातार कासगंज में हिंसा भी देखने को मिली थी. इस दौरान भीड़ ने कई वाहनों में तोड़फोड़ और आगजनी की थी. मामले की गंभीरता को बढ़ता हुआ देख जिले में PAC और RAF की कई कंपनियां भी तैनात कर दी गईं थी और कासगंज को पूरी तरह से छावनी में तब्दील कर दिया गया था. फ़िलहाल अब इस हत्याकांड में NIA ने 28 आरोपियो को दोषी करार दिया है जिसमे कल सजा का एलान किया जायेगा।

कासगंज शहर में उपद्रव और आगजनी की घटनाओं में शामिल होने के आरोप में पुलिस ने उस समय कुल 100 से भी ज्यादा लोगों को गिरफ्तार कर लिया था. चंदन गुप्ता के परिवार ने इस मामले पर पुलिस की कार्रवाई पर भी कई सवाल उठाए थे. मामले की गंभीरता को देखते हुए उस समय सरकार ने चंदन गुप्ता का स्मारक बनाने का भी ऐलान किया था.

The post कासगंज: कासगंज के चर्चित चंदन गुप्ता हत्याकांड में 28 आरोपी दोषी करार, सजा का एलान कल.. appeared first on Live Today | Hindi News Channel.

Previous articleबांग्लादेश की अदालत ने गिरफ्तार हिंदू भिक्षु चिन्मय दास की जमानत याचिका की खारिज
Next articleममता बनर्जी के ‘करीबी सहयोगी’ की मालदा में गोली मारकर हत्या, सीएम ‘स्तब्ध’