“कवन कसूर” में मिलेगी भोजपुरी माटी की खुशबू, कवन कसूर से आएगा भोजपुरी फिल्म निर्माण में बड़ा परिवर्तन।

भोजपुरी फिल्म ‘कवन कसूर’ जल्द बड़े पर्दे पर रिलीज होने वाली है। फिल्म का टीजर पहले ही सोशल मीडिया पर लोगों की पसंद बना हुआ है। वाराणसी के एक निजी होटल में फिल्म को लेकर एक प्रेस वार्ता की गई जिसमें फिल्म के लेखक व निर्देशक राधेश्याम राय ने बताया कि फिल्म कवन कसूर एक पारिवारिक फिल्म है जिसमें दो परिवारों की दोस्ती कैसे एक गलतफहमी की वजह से दुश्मनी में तब्दील होती है इसे दिखाया गया है।

फिल्म में सभी कलाकारों ने शानदार अभिनय किया है जबकि फिल्म के गाने भी सोशल मीडिया पर धूम मचाए हुए हैं। इस दौरान उन्होंने यह भी बताया कि इस फिल्म की पूरी शूटिंग पूर्वांचल के जिलों में हुई है जिसमें गाजीपुर जिले के तमाम गांव शामिल हैं।

फिल्म के निर्देशन और लेखन में राधेश्याम राय के मित्र शिवराज देवल का बराबर का योगदान है इन दोनों ने ही मिलकर भोजपुरी को एक नया आयाम देने की ठानी है। बातचीत में शिवराज देवल ने बताया कि फिल्म के एक-एक सीन को बहुत बारीकी से फिल्माया गया है। पूरे फिल्म की कहानी और गानों को ऐसा बनाया गया है जिसे लोग अपने परिवार के साथ बैठकर देख व सुन सकें।

इस फिल्म में गुंजन पंत, राज सिंह,सुशील सिंह,ललितेश झा,सोनालिका प्रसाद,नीरज पांडे और धीरज पंडित जैसे मंझे हुए कलाकार हैं तो वहीं फ़िल्म का निर्माण जयंत मीडिया प्राइवेट लिमिटेड और बनारस टॉकीज के बैनर तले हुआ है। फिल्म के प्रोड्यूसर जयंत तिवारी, रूद्र तिवारी और वंदना राय हैं जबकि बतौर कैमरामैन अशोक सरोज ने बेहतर काम किया है। जबकि गानों की कोरियोग्राफी विक्की खान द्वारा किया गया है।।

The post ‘कवन क़सूर’ फ़िल्म से मिलेगा भोजपुरी का पुराना गौरव appeared first on Live Today | Hindi News Channel.

Previous articleकुशीनगर: दो डांसर्स का अपहरण कर बलात्कार करने के आरोप, 8 लोग गिरफ्तार
Next articleअभिनेत्री मलाइका अरोड़ा के पिता ने इमारत से कूदकर की आत्महत्या, पुलिस ने कहा ये