Home आवाज़ न्यूज़ ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने ब्रह्मोस मिसाइलों का इस्तेमाल कर पाकिस्तान...

ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने ब्रह्मोस मिसाइलों का इस्तेमाल कर पाकिस्तान के 11 एयरबेस नष्ट किए..

0

भारत ने पाकिस्तान के एयरबेसों पर हमला कर उन्हें नष्ट करने के लिए पहली बार ब्रह्मोस मिसाइलों का इस्तेमाल किया।

भारत ने पाकिस्तान के एयरबेसों पर हमला कर उन्हें नष्ट करने के लिए ब्रह्मोस मिसाइलों का इस्तेमाल किया। भारतीय सेना ने पाकिस्तान के कम से कम 11 एयरबेसों को निशाना बनाया। भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से सटे रावलपिंडी के नूर खान एयरबेस (चकलाला) पर सटीक प्रहार किया। भारतीय वायुसेना ने ब्रह्मोस और स्कैल्प जैसी क्रूज मिसाइलों और हैमर प्रीसिजन हथियार से मुरीद, रफीकी, रहीम यार खान, सुक्कूर, चुनियां, स्कर्दू, सरगोधा, जैकबाबाद और भोलारी के एयरबेस पर बड़ी तबाही मचाई। इनके अलावा भारत ने सटीक वार वाले हथियारों से सियालकोट, पस्नूर स्थित पाकिस्तान के रडार भी तबाह कर दिए।

भारत की तरफ से पाकिस्तान के आतंकी ठिकानों पर हुए जबरदस्त हमले के बाद दोनों देशों के बीच पूर्ण युद्ध जैसी स्थिति बन गई थी। अब ये खबर आई है कि भारत ने पाकिस्तान को सबक सिखाने के लिए पहली बार ब्रह्मोस का इस्तेमाल किया। सूत्रों के हवाले से ये जानकारी दी गयी है। पाकिस्तान की तरफ से लगातार ड्रोन हमले की कोशिश के बाद भारतीय वायुसेना के विमानों ने पाकिस्तान के कई एयरबेस को ब्रह्मोस, स्क्लैप और हैमर से निशाना बनाया।

भारतीय वायुसेना ने पाकिस्तान की राजधानी इस्लामाबाद से सटे रावलपिंडी के नूर खान एयरबेस (चकलाला) पर सटीक प्रहार किया। इसके अलावा भारतीय वायुसेना ने ब्रह्मोस और स्कैल्प जैसी क्रूज मिसाइलों और हैमर प्रीसिजन हथियार से मुरीद, रफीकी, रहीम यार खान, सुक्कूर, चुनियां, स्कर्दू, सरगोधा, जैकबाबाद और भोलारी के एयरबेस पर बड़ी तबाही मचाई। इनके अलावा भारत ने सटीक वार करने वाले हथियारों से सियालकोट और पस्नूर स्थित पाकिस्तान के रडार भी तबाह कर दिए।

The post ऑपरेशन सिंदूर के तहत भारत ने ब्रह्मोस मिसाइलों का इस्तेमाल कर पाकिस्तान के 11 एयरबेस नष्ट किए.. appeared first on Live Today | Hindi News Channel.

Previous articleमौजूदा हालात पर केंद्र की ब्रीफिंग से पहले पीएम मोदी ने एनएसए, सीडीएस से की मुलाकात
Next articleलखनऊ में आज ब्रह्मोस मिसाइल इकाई का उद्घाटन, प्रति वर्ष 100 मिसाइलों का होगा उत्पादन