Home आवाज़ न्यूज़ आरएसएस पर प्रतिबंध की मांग: खरगे ने कहा- मेरी निजी राय, कानून-व्यवस्था...

आरएसएस पर प्रतिबंध की मांग: खरगे ने कहा- मेरी निजी राय, कानून-व्यवस्था की समस्याएं भाजपा-आरएसएस से; पटेल के पत्र का हवाला देकर पीएम मोदी पर पलटवार

0

कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने शुक्रवार को सरदार वल्लभभाई पटेल की जयंती पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कांग्रेस पर हमलों का करारा जवाब दिया। उन्होंने अपनी व्यक्तिगत राय में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (आरएसएस) पर प्रतिबंध लगाने की वकालत की और दावा किया कि देश में कानून-व्यवस्था की ज्यादातर समस्याएं भाजपा और आरएसएस से जुड़ी हैं।

खरगे ने सरदार पटेल के उस ऐतिहासिक पत्र का जिक्र किया जो उन्होंने महात्मा गांधी की हत्या (1948) के बाद श्यामा प्रसाद मुखर्जी को लिखा था। उसमें पटेल ने कहा था कि आरएसएस ने ऐसा माहौल बनाया जिससे गांधी हत्या जैसी त्रासदी संभव हो सकी।

खरगे ने कहा कि आज देश ‘लौह पुरुष’ सरदार पटेल की जयंती और पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी की पुण्यतिथि मना रहा है। ये दोनों ‘आयरन मैन’ और ‘आयरन लेडी’ देश की एकता बनाए रखने में बड़ा योगदान देने वाले थे। भाजपा हमेशा नेहरू-पटेल के बीच मतभेद दिखाने की कोशिश करती है जबकि दोनों एक-दूसरे का सम्मान करते थे। नेहरू ने पटेल की एकीकरण भूमिका की तारीफ की और पटेल ने नेहरू को आदर्श नेता बताया।

खरगे की यह टिप्पणी पीएम मोदी के उस बयान के जवाब में आई जिसमें उन्होंने कहा था कि पटेल जम्मू-कश्मीर को भारत में शामिल करना चाहते थे लेकिन नेहरू ने नहीं होने दिया। मोदी ने कांग्रेस पर ब्रिटिश गुलामी की मानसिकता अपनाने का आरोप लगाया जबकि आज देश औपनिवेशिक सोच मिटा रहा है।

The post आरएसएस पर प्रतिबंध की मांग: खरगे ने कहा- मेरी निजी राय, कानून-व्यवस्था की समस्याएं भाजपा-आरएसएस से; पटेल के पत्र का हवाला देकर पीएम मोदी पर पलटवार appeared first on Live Today | Hindi News Channel.

Previous articleJaunpur News धूमधाम से मनाई गई लौहपुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती
Next articleJaunpur News बेमौसम बारिश से फसलों को नुकसान पर 72 घंटे के अंदर करें शिकायत : उप कृषि निदेशक