
आजमगढ़ जिले में एक प्रेमी युगल की प्रेम कहानी का रविवार को दर्दनाक अंत हो गया। मऊ जनपद के हलधरपुर थाना क्षेत्र के बसरीपुर गांव निवासी अभिषेक (22) अपनी प्रेमिका की मौत से आहत होकर जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। इस घटना से दोनों परिवारों में मातम छा गया है।

अभिषेक का पास के गांव की एक युवती से प्रेम संबंध था। रविवार को किसी कारणवश युवती ने जहरीला पदार्थ खा लिया। परिजनों ने उसे तुरंत अस्पताल पहुंचाया, जहां हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने आजमगढ़ मेडिकल कॉलेज, चक्रपानपुर रेफर किया। इलाज के दौरान युवती की मौत हो गई। इस दौरान अभिषेक भी अस्पताल पहुंचा था। प्रेमिका की मौत की खबर सुनते ही वह सदमे में अस्पताल से बाहर चला गया और उसने भी जहरीला पदार्थ खा लिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
सूचना मिलने पर जहानागंज थाना और चक्रपानपुर चौकी की पुलिस मौके पर पहुंची और अभिषेक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा। जहानागंज थाना प्रभारी विवेक पांडेय ने बताया कि हलधरपुर थाना क्षेत्र की युवती ने जहरीला पदार्थ खाया था, जिसके बाद उसे मेडिकल कॉलेज लाया गया। उसकी मौत की खबर मिलते ही अभिषेक ने भी जहरीला पदार्थ खाकर आत्महत्या कर ली। अभिषेक अपने माता-पिता का इकलौता बेटा था। इस घटना ने दोनों परिवारों को गहरे सदमे में डाल दिया है।
The post आजमगढ़ में प्रेम कहानी का दुखद अंत: प्रेमिका की मौत के बाद प्रेमी ने भी जहर खाकर दी जान appeared first on Live Today | Hindi News Channel.