Home आवाज़ न्यूज़ आगरा कार हादसा: 5 लोगों की मौत के 4 दिन बाद भी...

आगरा कार हादसा: 5 लोगों की मौत के 4 दिन बाद भी मुआवजे की आस अधूरी, परिजन सड़क पर उतरने को तैयार

0

आगरा के थाना न्यू आगरा क्षेत्र के नगला बूढ़ी में तेज रफ्तार कार की भयंकर टक्कर से पांच लोगों की दर्दनाक मौत हो गई थी। हादसे में किसी ने अपना बेटा खोया तो किसी ने मां को। परिजनों का आरोप है कि अधिकारियों ने आर्थिक सहायता का भरोसा दिलाया था, लेकिन घटना के चार दिन गुजरने के बाद भी मुआवजे का कोई पता नहीं। ऐसे में शोकाकुल परिवार सड़क पर उतरने के लिए मजबूर हो रहे हैं।

मृतक कृष की बहन सुरभि ने बताया कि हादसे के बाद पुलिस अधिकारी उनके घर पहुंचे थे और सरकार की ओर से आर्थिक मदद का आश्वासन दिया था। लेकिन मंगलवार तक कोई अधिकारी नहीं आया। कृष पेंटर का काम करता था और उसकी मौत से पूरा परिवार आर्थिक तंगी से जूझ रहा है। प्रशासनिक अधिकारी इस मामले में बिल्कुल उदासीन बने हुए हैं।

इसी तरह, मृतक कमल के पिता सतीश ने कहा कि पुलिस ने हर संभव सहायता का वादा किया था। अंतिम संस्कार तो हो गया, लेकिन अब परिवार के सामने गंभीर आर्थिक संकट है। उन्होंने चेतावनी दी कि यदि दो दिनों में सुनवाई नहीं हुई तो वे सड़क पर धरना देंगे।

डीसीपी सिटी सैयद अली अब्बास ने बताया कि पुलिस ने आरोपी चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर उसे जेल भेज दिया है। जांच अधिकारी ने धाराएं लगाने में लापरवाही बरती, इसलिए उसे लाइन हाजिर कर दिया गया है। विभागीय जांच चल रही है। कार का तकनीकी परीक्षण कराया जाएगा और इलाके के सीसीटीवी फुटेज की भी छानबीन होगी। उसके बाद चार्जशीट दाखिल की जाएगी। मुआवजे के लिए प्रशासनिक अधिकारी जरूरी कार्रवाई कर रहे हैं।

परिजनों का कहना है कि वादों से पेट नहीं भरता। आगरा प्रशासन को तत्काल मुआवजा राशि जारी करनी चाहिए, वरना परिवार का आंदोलन शुरू हो जाएगा।

The post आगरा कार हादसा: 5 लोगों की मौत के 4 दिन बाद भी मुआवजे की आस अधूरी, परिजन सड़क पर उतरने को तैयार appeared first on Live Today | Hindi News Channel.

Previous articleJaunpur News थानागद्दी बाजार में चोरों ने चाय-पान की गोमटी को बनाया निशाना, नकद व सामान चोरी
Next articleराफेल में उड़ीं राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू: अंबाला एयरबेस से फाइटर पायलट सूट पहन भरी पहली उड़ान