Home आवाज़ न्यूज़ अलीगढ़: अलीगढ़ में दिल दहला देने वाला हादसा, भीषड़ सड़क हादसे में...

अलीगढ़: अलीगढ़ में दिल दहला देने वाला हादसा, भीषड़ सड़क हादसे में 6 की मौत, 15 गंभीर घायल..

0

अलीगढ़ में यमुना एक्सप्रेसवे पर देर रात करीब साढ़े 12 बजे कोहरे के बीच एक भीषण हादसे में टूरिस्ट बस सवार छह लोगों की मौत हो गई है। जबकि 15 अन्य लोग घायल हुए हैं।

अलीगढ़ में यमुना एक्सप्रेसवे पर देर रात करीब साढ़े 12 बजे कोहरे के बीच एक भीषण सड़क हादसा हो गया , हादसे में टूरिस्ट बस सवार छह लोगों की मौत हो गई है। जबकि 15 अन्य लोग घायल हुए हैं। यमुना एक्सप्रेसवे पर हुए हादसे की एक वजह एक नींद की झपकी भी मानी जा रही है। बस में सवार यात्रियों का कहना है कि चालक काफी तेज रफ्तार में बस को चला रहा था। इसी दौरान ओवरटेक करने लगा। ओवरटेक करने के दौरान बस कंट्रोल नहीं हो सकी और ट्रक में पीछे से जा टकराई , और हादसे के बाद बस चालक मौके से फरार हो गया है।

हादसों में हर दूसरे दिन किसी न किसी की जान चली जा रही है। पिछले 10 दिन में ही जिले भर में करीब करीब 11 स्थानों पर हुईं सड़क दुर्घटनाओं में 21 से ज्यादा लोग अपनी जान गवां चुके हैं। बता दें कि यमुना एक्सप्रेसवे पर देर रात करीब साढ़े 12 बजे कोहरे के बीच एक भीषण हादसे में टूरिस्ट बस सवार दिल्ली निवासी एक ट्रांसपोर्टर की पत्नी और उनके छह माह के बेटे समेत छह लोगों की मौत हो गई है। जबकि 15 लोग घायल हुए हैं। इनमें एक ही परिवार के सात लोग हैं। टूरिस्ट बस दिल्ली से आजमगढ़ की ओर जा रही थी।

बस जब टप्पल क्षेत्र में गांव सिमरौठी के पास पहुंची तो चालक ने आगे जा रहे ट्रक को ओवरटेक करने का प्रयास किया, लेकिन घने कोहरे में तेज रफ्तार बस के चालक को ट्रक सही से नजर नहीं आया और बस का एक हिस्सा ट्रक से टकराकर बुरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया। चीख पुकार मचने पर हाईवे पेट्रोलिंग और थाना पुलिस मौके पर पहुंची , और उसके बाद घायलों को जेवर के अस्पताल में भर्ती कराया गया। सभी छह शवों की पहचान हो गई है। जिनमें दिल्ली में रामपार्क इलाके में प्रमोद ट्रांसपोर्ट के मालिक प्रमोद गिरी की पत्नी पारुल (26) और उनका छह माह का बेटा आरोह, रामपुर थाना लालगंज प्रतापगढ़ निवासी हसमुख (28), आजमगढ़ के भंवरना निवासी रामप्रीत (60), सुल्तानपुर के मुस्तविहार निवासी प्रीत (30), दिल्ली निवासी सचिन (40) शामिल हैं।

The post अलीगढ़: अलीगढ़ में दिल दहला देने वाला हादसा, भीषड़ सड़क हादसे में 6 की मौत, 15 गंभीर घायल.. appeared first on Live Today | Hindi News Channel.

Previous articleभारत बनाम ऑस्ट्रेलिया LIVE: पहला टेस्ट: पर्थ में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत 150 रन पर ऑल आउट
Next articleउत्तर प्रदेश: संभल मस्जिद विवाद पर मायावती ने सुप्रीम कोर्ट से की अपील, मायावती की आई ये प्रतिक्रिया..