Home आवाज़ न्यूज़ Amethi News अमेठी में बरात के दौरान दर्दनाक हादसा: जर्जर छज्जा गिरने...

Amethi News अमेठी में बरात के दौरान दर्दनाक हादसा: जर्जर छज्जा गिरने से 4 साल की बच्ची की मौत, 35 घायल

48
0

अमेठी के मुंशीगंज क्षेत्र के सीतारामपुर गांव में मंगलवार रात एक दुखद हादसा हुआ। बरात देखने के लिए एक मकान के जर्जर छज्जे और रेलिंग पर जुटी भीड़ के कारण यह ढह गया। इस हादसे में चार साल की मासूम अनुष्का की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 35 से अधिक लोग घायल हो गए। घायलों में ज्यादातर महिलाएं और किशोरियां शामिल हैं। चीख-पुकार के बीच घायलों को तुरंत विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया।

सीतारामपुर मजरे बाहापुर की पूजा श्रीवास्तव की शादी अयोध्या जिले के मिल्कीपुर, कुमारगंज के संजय श्रीवास्तव से हो रही थी। रात करीब 11:30 बजे द्वारपूजा की तैयारियां चल रही थीं। इस दौरान आसपास की महिलाएं और बच्चे बरात देखने के लिए पास के एक मकान की छत और छज्जे पर चढ़ गए। भीड़ के दबाव से जर्जर छज्जा और रेलिंग अचानक टूटकर नीचे गिर पड़ी। हादसे में सुल्तानपुर के चंदौर गांव की रहने वाली अनिल श्रीवास्तव की चार वर्षीय बेटी अनुष्का की मौत हो गई।

घायलों में कई गंभीर
हादसे में सीतारामपुर की प्रिया (16), मधु (17), खुशबू (19), अंजू (19), लक्ष्मी (19), सुशीला (60), भोए जामों के प्रह्लाद प्रसाद श्रीवास्तव (58), बाबुल और उनकी पत्नी, रायबरेली के खेरवा की ऊषा (40), गाजनपुर दुवरिया की रीता (36), बाराबंकी के असंद्रा की मानसी (17), नेवादा मुसाफिरखाना की जग्गू (65), सुखराजी (60), कादीपुर की मनीसा (19), निशा (22), कल्लू (25) और जगदीशपुर नसीराबाद की कुसुम (45) घायल हो गए।

घायलों को मुंशीगंज के संजय गांधी अस्पताल, गौरीगंज जिला अस्पताल और रायबरेली जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। डॉक्टरों ने अनुष्का को मृत घोषित कर दिया, जबकि अन्य का इलाज चल रहा है। कुछ लोगों को मामूली चोटें आईं, जिन्हें प्राथमिक उपचार के बाद घर भेज दिया गया।

खुशी का माहौल मातम में बदला
हादसे के बाद बरात की खुशी पलभर में मातम में बदल गई। मंगलगीत और शहनाई की जगह चीख-पुकार गूंजने लगी। पंडाल से लोग घटनास्थल की ओर दौड़े और घायलों को अस्पताल पहुंचाने में जुट गए। गौरीगंज इंस्पेक्टर श्याम नारायण पांडेय ने बताया कि अस्पताल की सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची। अनुष्का के परिजन पोस्टमॉर्टम के लिए तैयार नहीं हुए और शव लेकर घर चले गए। मुंशीगंज इंस्पेक्टर शिवाकांत त्रिपाठी ने कहा कि मामला उनके संज्ञान में है, लेकिन परिजनों ने कोई लिखित शिकायत नहीं दी। गांव में शांति बनी हुई है।

परिजनों का बुरा हाल
अनुष्का की मौत से उसकी मां किरन का रो-रोकर बुरा हाल है। भाई अरुण और बहन अंशिका, मां को रोता देख बिलख रहे हैं। पिता अनिल श्रीवास्तव गम में डूबे हैं। रिश्तेदार और परिजन परिवार को सांत्वना देने में लगे हैं।

Previous article10 हजार की शर्त में युवक ने गंवाई जान, 5 बोतल शराब पीने के बाद अस्पताल में मौत
Next articleदिल्ली-NCR में भयंकर तूफान और बारिश: 100 उड़ानें विलंबित, 4 की मौत