Home आवाज़ न्यूज़ अमेठी में पत्नी की क्रूरता, सो रहे पति की आंखों में मिर्च...

अमेठी में पत्नी की क्रूरता, सो रहे पति की आंखों में मिर्च डालकर चाकू से गोदा, काटा प्राइवेट पार्ट; हालत गंभीर

0

अमेठी जिले के जगदीशपुर थाना क्षेत्र में एक सनसनीखेज और दिल दहलाने वाली घटना सामने आई है। रविवार तड़के मैगलगंज मजरे कचनाव गांव में एक पत्नी ने अपने पति पर पारिवारिक विवाद के चलते क्रूर हमला किया। आरोपी पत्नी नाजनी ने पहले अपने पति अंसार (38) को नशीला पदार्थ खिलाया, फिर उसकी आंखों में लाल मिर्च डालकर चाकू से ताबड़तोड़ वार किए और उसके नाजुक अंग को काटकर अलग कर दिया।

गंभीर रूप से घायल अंसार को पहले जगदीशपुर ट्रॉमा सेंटर ले जाया गया, जहां से उसे एम्स रायबरेली रेफर कर दिया गया। पुलिस ने आरोपी पत्नी को हिरासत में ले लिया है और मामले की जांच शुरू कर दी है।

घटना के अनुसार, अंसार अपनी दूसरी पत्नी नाजनी के साथ कमरे में सो रहा था। तड़के करीब 3 बजे नाजनी ने पहले अंसार की आंखों में मिर्च डालकर उसे असहाय किया, फिर चाकू से कई बार हमला किया और उसका प्राइवेट पार्ट काट दिया। शोर सुनकर परिजन मौके पर पहुंचे, लेकिन तब तक नाजनी कमरे से भाग चुकी थी। अंसार के भाई सूफियान ने बताया कि अंसार की पहली शादी 14 साल पहले अयोध्या के इटौंजा की शब्तुन से हुई थी, लेकिन संतान न होने के कारण आठ महीने पहले उसने हारीमऊ गांव की नाजनी से दूसरी शादी की थी। नाजनी आए दिन अंसार को धमकी देती थी, और शनिवार रात भी दोनों के बीच विवाद हुआ था। सूफियान के मुताबिक, अंसार डर की वजह से देर रात तक जागता रहा, लेकिन सोने के बाद यह वारदात हुई।

परिजनों ने तुरंत 108 एंबुलेंस बुलाकर अंसार को जगदीशपुर ट्रॉमा सेंटर पहुंचाया, जहां उसकी हालत गंभीर देखकर डॉक्टरों ने उसे एम्स रायबरेली रेफर कर दिया। सूचना मिलते ही जगदीशपुर थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच शुरू की। थाना प्रभारी विधान चंद यादव ने बताया कि अंसार के भाई की तहरीर पर नाजनी के खिलाफ हत्या के प्रयास और अन्य संबंधित धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है, और जल्द ही विधिक कार्रवाई पूरी की जाएगी।

The post अमेठी में पत्नी की क्रूरता, सो रहे पति की आंखों में मिर्च डालकर चाकू से गोदा, काटा प्राइवेट पार्ट; हालत गंभीर appeared first on Live Today | Hindi News Channel.

Previous articleयूपी को मिलेगी नई वंदे भारत एक्सप्रेस: लखनऊ-जयपुर समेत चार रूटों के लिए प्रस्ताव, इस दिन से संचालन की उम्मीद
Next articleकानपुर डबल मर्डर: किन्नर काजल और गोद लिए भाई देव की हत्या, लूट के बाद बंद कमरे में मिले शव, सीसीटीवी से सुराग तलाश रही पुलिस