संवाद बलजीत यादव

खुटहन

राज्य मंत्री गिरीश चंद्र यादव के नेतृत्व में ब्लॉक के गांव में भ्रमण के बाद विकसित भारत संकल्प यात्रा सोमवार को इमामपुर ग्राम सभा में पहुंची कार्यक्रम के समाप्त होने के बाद ग्रामीणों द्वारा इमामपुर विकास के संबंध कई मांग किया गया युवा समाजसेवी सुजीत वर्मा ने गांव के प्राइमरी पाठशाला इमामपुर के पीछे बस्ती में 10 के वी ट्रांसफार्मर ट्रांसफार्मर लगवाने की मांग किया गया इतना ही नहीं समाजसेवी  वर्मा के साथ पूर्व प्रधान शिवप्रसाद कनौजिया द्वारा भी समर्थन दिया गया कि इमामपुर माता तक सीमेंटेड पिच रोड बनवाया जाए ताकि दर्शन करने वाले राहगीरों को किसी प्रकार का परेशानी ना करना पड़े और सुजीत वर्मा के साथ लोगों ने मांग किया कि इमामपुर में रोड से शिवप्रसाद कनौजिया के घर तक नाला का पुनः मरम्मत कराया जाए ताकि टूटे हुए नाला का गंदा पानी इधर-उधर ना जाए। और मेन रोड से चंधारी गौतम के घर तक सीमेंटेड ईट का सोलिंग  का मांग किया गया। इस मौके पर पूर्व प्रधान शिवप्रसाद कनौजिया, शैलेश अग्रहरि ,गुड्डू सिंह ,तीरथ गौतम ,विपिन अग्रहरि ,सोनू विश्वकर्मा, शैलेन्द्र अग्रहरि, रितेश अग्रहरी, धर्मेंद्र अग्रहरी,सूबेदार गौतम,जय हिंद गौतम सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे।

Previous articleBadlapur News : प्रधानाध्यापक को पिता शोक
Next articleखुटहन में विकसित भारत संकल्प यात्रा में सरकार की उपलब्धियां गिनाईं