नोएडा के सेक्टर 25 इलाके में एक ओवरब्रिज पर हुई दुर्घटना में एक युवती बाल-बाल बच गई।
एक चौंकाने वाली घटना में, एक स्कूटी सवार लड़की अज्ञात वाहन की टक्कर से नोएडा सेक्टर 20 थाना क्षेत्र के अंतर्गत सेक्टर 25 के पास एलिवेटेड रोड के खंभे पर जा गिरी। दो व्यक्ति भी उसे बचाने का प्रयास करते देखे गए।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, हादसे के बाद लड़की ओवरब्रिज के बीच में बने गैप में जा गिरी। हैरानी की बात यह रही कि इस दौरान लड़की नीचे नहीं गिरी और ओवरब्रिज के पिलर पर ही अटक गई।
वहीं, हादसे के बाद लोगों की भीड़ जमा हो गई। लोगों का कहना है कि पहले हादसे में लड़की ने मौत को मात दे दी, जिसके बाद नीचे गिरकर उसकी मौत हो सकती थी, लेकिन यहां भी उसकी जान बाल-बाल बच गई।
The post नोएडा: वाहन की टक्कर से एलिवेटेड रोड के खंभे पर गिरी लड़की, मौत को दिया धोखा appeared first on Live Today | Hindi News Channel.