यूपी में दिन के तापमान में वृद्धि के साथ लखनऊ का तापमान फिर से रिकॉर्ड बनाने की ओर है। लखनऊ व आसपास के जिलों में बृहस्पतिवार को दिन का पारा 42.4 डिग्री रहा व रात का पारा न्यूनतम 25.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड हुआ।

दिन के पारे मे एक डिग्री से अधिक की वृद्धि हुई लेकिन रात का पारा एक डिग्री के करीब गिरा है। आंचलिक मौसम विज्ञान केन्द्र के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह ने बताया, 18 से 20 मई के बीच विकसित हो रहा सिस्टम लू के आसार जता रहा है। लखनऊ समेत आसपास के इलाकों में भी लू चल सकती है। सुबह 10 से 12 बजे के बीच दिन का तापमान 37 डिग्री से 39 डिग्री के बीच रहा। जबकि 12.30 से पारा 40 डिग्री हुआ और फिर बढ़ता गया और 42.4 डिग्री सेल्सियस तक जा पहुंचा।

मौसम विभाग के पूर्वानुमानों पर गौर करें तो इस हफ्ते दिन का पारा 45 डिग्री तक पहुंच सकता है और इस दौरान लू चलने की भी संभावना है। अधिकतम तापमान 43 से 45 और रात का पारा 27 से 29 के बीच रहने के आसार हैं।

The post गर्मी ने किया बेहाल, तेज़ धुप और लू ने बढ़ाई मुश्किलें, आने वाले दिनों में ऐसे मौसम के आसार appeared first on Live Today | Hindi News Channel.

Previous articleAAP ने जारी किया ‘स्वाति का सच’ वीडियो, मालीवाल ने ट्वीट कर किया पलटवार
Next articleIPL 2024: MI VS LSG, लखनऊ की उम्मीदें पूरी तरह ख़त्म करने उतरेगी मुंबई, राहुल और सूर्य कुमार यादव पर होंगी नज़रें