Home जौनपुर Jaunpur News जौनपुर: प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव के हस्तक्षेप से प्रशासन...

Jaunpur News जौनपुर: प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव के हस्तक्षेप से प्रशासन ने हटाया अवैध कब्जा

0

जौनपुर। नगर के प्रतिष्ठित बीआरपी इंटर कॉलेज के खेल मैदान से किए गए अवैध कब्जे को जिला प्रशासन ने हटा दिया। कॉलेज प्रबंधन और प्रिंसिपल की शिकायत पर जिलाधिकारी ने तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए, जिसके बाद एसडीएम सदर पवन कुमार सिंह के नेतृत्व में बुलडोजर से अतिक्रमण ध्वस्त किया गया। इस दौरान भारी पुलिस बल की तैनाती की गई थी।

मंत्री के निर्देश पर हुई त्वरित कार्रवाई

इससे पहले कॉलेज प्रबंधन ने जिले के प्रभारी मंत्री गिरीश चंद्र यादव से मुलाकात की थी। मंत्री ने मामले को गंभीरता से लेते हुए जिलाधिकारी को अविलंब कार्रवाई के निर्देश दिए, जिसके बाद प्रशासन हरकत में आया।

कॉलेज प्रबंधन ने जताया आभार

कॉलेज के प्रबंधक दिलीप श्रीवास्तव ने बताया कि कुछ असामाजिक तत्व स्कूल की जमीन पर अवैध कब्जा करने की कोशिश कर रहे थे। प्रशासन की त्वरित कार्रवाई के लिए उन्होंने आभार व्यक्त किया। वहीं, प्रिंसिपल प्रमोद कुमार श्रीवास्तव ने कहा कि विद्यालय के पीछे खेलकूद के लिए सुरक्षित जमीन को पूरी तरह से अतिक्रमण मुक्त कर दिया गया है।

Aawaz News

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here