Home आवाज़ न्यूज़ युजवेंद्र चहल, धनश्री वर्मा को मुंबई फैमिली कोर्ट ने दिया तलाक..

युजवेंद्र चहल, धनश्री वर्मा को मुंबई फैमिली कोर्ट ने दिया तलाक..

0

युजवेंद्र चहल और धनश्री वर्मा को संयुक्त याचिका के बाद मुंबई की एक पारिवारिक अदालत ने तलाक दे दिया है। अदालत ने संयुक्त याचिका स्वीकार कर ली है।

भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और नृत्य कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा को गुरुवार 20 मार्च को मुंबई की एक पारिवारिक अदालत ने तलाक दे दिया, चहल के वकील ने कहा। अधिवक्ता नितिन कुमार गुप्ता ने अदालत के बाहर संवाददाताओं से कहा, “अदालत ने तलाक का आदेश दे दिया है। अदालत ने दोनों पक्षों की संयुक्त याचिका स्वीकार कर ली है। अब दोनों पक्ष पति-पत्नी नहीं हैं।

करीब ढाई साल तक एक-दूसरे से अलग रहने के बाद स्टार भारतीय क्रिकेटर युजवेंद्र चहल और उनकी कोरियोग्राफर धनश्री वर्मा का तलाक हो गया है. पिछले कई दिनों से दोनों के तलाक को लेकर अफवाहें चल रही थीं, जिसके बाद बांद्रा के एक फैमिली कोर्ट में दोनों ने तलाक के लिए आवेदन दिया था. अब गुरुवार 20 मार्च को फैमिली कोर्ट ने दोनों की तलाक की अपील को मंजूरी दे दी है. इसके साथ ही दोनों की शादी 4 साल और करीब 3 महीने में टूट गई.

चहल और धनश्री की शादी 24 दिसंबर 2020 को हुई थी. हालांकि, तीन-चार महीने पहले ही दोनों के रिश्तों में दरार की खबरें आनी शुरू हुई थीं, जब उन्होंने एक-दूसरे को इंस्टाग्राम पर अनफॉलो कर दिया था. इसके बाद से ही लगातार अफवाहें उड़ती रहीं लेकिन पिछले महीने ही तलाक की कार्यवाही शुरू होने की पुष्टि हुई थी. दोनों ने बांद्रा फैमिली कोर्ट में इसके लिए अपील की थी. दोनों ने साथ ही 6 महीने के कूलिंग-ऑफ पीरियड से भी छूट देने की मांग की थी, जिसे कोर्ट ने खारिज कर दिया था.

धनश्री वर्मा इसी को लेकर आज (20 मार्च) दोपहर में मुंबई के बांद्रा मज‍िस्ट्रेट कोर्ट पहुंचीं जहां मीडि‍या का भारी जमावड़ा देखने को मिला. धनश्री के कोर्ट पहुंचने के बाद चहल भी मुंबई के बांद्रा में मौजूद कोर्ट पहुंचे. चहल मास्क लगाकर और ब्लैकहुड पहनकर कोर्ट के पर‍िसर में दाख‍िल हुए. इस दौरान ना तो चहल और ना ही धनश्री वर्मा ने मीड‍िया से कोई बातचीत की. वे दोनों सीधे कोर्ट पर‍िसर में दाख‍िल हुए, दोनों के साथ उनके वकील भी नजर आए. चहल से मीड‍िया ने बातचीत करने की कोश‍िश भी की, लेकिन उन्होंने किसी बात का जवाब नहीं दिया.

The post युजवेंद्र चहल, धनश्री वर्मा को मुंबई फैमिली कोर्ट ने दिया तलाक.. appeared first on Live Today | Hindi News Channel.

Previous articleबलिया में पुलिस ने किया अंतरराज्यीय ATM धोखाधड़ी गिरोह का भंडाफोड़, मुठभेड़ के बाद 4 गिरफ्तार
Next articleJaunpur News ऑनलाइन कार बिक्री के नाम पर ठगी करने वाला गिरोह गिरफ्तार, पुलिस ने किया बड़ा खुलासा