बदलापुर, जौनपुर: बदलापुर के विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने नई दिल्ली में केंद्रीय सड़क परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री नितिन गडकरी से शिष्टाचार भेंट कर बदलापुर विधानसभा क्षेत्र में सड़क चौड़ीकरण और सुदृढ़ीकरण की मांग की। उन्होंने राष्ट्रीय राजमार्ग-731 के उसरा बाजार, कलिंजरा मोड़, तेजी बाजार होते हुए मछलीशहर तक के मार्ग और प्रयागराज-मुंगराबादशाहपुर-सुजानगंज-बदलापुर-शाहगंज-अयोध्या मार्ग को राष्ट्रीय राजमार्ग में परिवर्तित कर इसके चौड़ीकरण व मजबूतीकरण का आग्रह किया।
जल शक्ति मंत्री से मुलाकात, घाट और चेकडैम निर्माण की मांग
इसके अलावा, विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने केंद्रीय जल शक्ति मंत्री सी.आर. पाटिल से भी भेंट कर बदलापुर विधानसभा क्षेत्र में जल संरक्षण और धार्मिक स्थलों के विकास से जुड़ी मांगें रखीं। उन्होंने ग्राम करछुली में करशूल नाथ धाम मंदिर के सामने सई नदी के किनारे पक्का घाट और ग्राम बलुआ, बड़ेरी, बघाड़ी में आदि गंगा गोमती तट पर नमामि गंगे योजना के तहत पक्के घाटों के निर्माण की आवश्यकता बताई।
चेकडैम निर्माण और जीर्णोद्धार की पहल
विधायक ने क्षेत्र में जल संरक्षण को बढ़ावा देने के लिए ग्राम बेलांवा-दरियावगंज, वीरभानपुर-रारी और सोनवर-अगरौरा के बीच चेकडैम निर्माण की मांग की। साथ ही, बदलापुर खुर्द के चकरियहवा घाट पर बने चेकडैम के जीर्णोद्धार की जरूरत पर भी जोर दिया।
क्षेत्र के विकास को प्राथमिकता
विधायक रमेश चंद्र मिश्र ने कहा कि इन मांगों के पूरा होने से क्षेत्र में यातायात सुविधाओं में सुधार होगा, धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा और जल संरक्षण को मजबूती मिलेगी। उन्होंने केंद्रीय मंत्रियों से जल्द कार्रवाई की उम्मीद जताई।