उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी के तत्वाधान में शशि भूषण बालिका डिग्री कॉलेज के इतिहास एवं समाजशास्त्र विभाग द्वारा राष्ट्रीय चेतना में पंजाबी महिलाओं की भूमिका विषय पर राष्ट्रीय संगोष्ठी का आयोजन किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य वक्ता प्रोफेसर डी आर साहू, विभागाध्यक्ष समाजशास्त्र विभाग लखनऊ विश्वविद्यालय रहे जिन्होंने अपने उद्बोधन में चेतना का अर्थ समझाते हुए भागीदारी, साझेदारी और बराबरी का सूत्र दिया। विशिष्ट वक्ता प्रोफेसर सुकांत चौधरी ने कहा कि, राष्ट्र की एकता को कोई खतरा नहीं है। यह केवल राजनीतिक रूप से गढ़ा गया नैरेटिव है।
पंजाबी महिलाओं की भूमिका पर डाला प्रकाश
कार्यक्रम में अल्डा फाउंडेशन की अध्यक्ष डॉ. पूजा सूरी ने पंजाबी महिलाओं की भूमिका पर प्रकाश डाला। डॉ ऋतु तिवारी ने अपने वक्तव्य में राष्ट्रीय आंदोलन में पंजाबी महिलाओं के योगदान से अवगत कराया। डॉ प्रेम कुमार में राष्ट्रीय एवं अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कार्यरत पंजाबी महिलाओं के योगदान चर्चा की। प्रोफेसर रिचा मिश्रा ने स्पोर्ट्स क्षेत्र में पंजाबी महिलाओं के योगदान को बताया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्रबंधक श्री पंकज भट्टाचार्य ने की। कार्यक्रम संयोजक उत्तर प्रदेश पंजाबी अकादमी के निदेशक श्री अरविंद नारायण मिश्र रहे। प्राचार्या प्रोफेसर अंजुम इस्लाम के निर्देशन में कार्यक्रम आयोजित हुआ। मंच संचालन डॉक्सौरभ मिश्रा एवं डॉ अंशुल सिंह ने किया। इस अवसर पर लुआक्टा अध्यक्ष प्रोफेसर मनोज पांडे सहित महाविद्यालय के समस्त शिक्षकगण, छात्र छात्राएं एवं शिक्षणेत्तर कर्मचारी उपस्थित रहे।
The post शशि भूषण बालिका डिग्री कॉलेज में संगोष्ठी का आयोजन, पंजाबी महिलाओं की भूमिका पर चर्चा appeared first on Live Today | Hindi News Channel.