Home जौनपुर Jaunpur News जौनपुर पुलिस ने वांछित अभियुक्त नौशाद को किया गिरफ्तार

Jaunpur News जौनपुर पुलिस ने वांछित अभियुक्त नौशाद को किया गिरफ्तार

0

 

जौनपुर। पुलिस अधीक्षक के निर्देशानुसार अपराध की रोकथाम एवं वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली पुलिस ने एक बड़ी सफलता हासिल की है।

अपर पुलिस अधीक्षक (नगर) के मार्गदर्शन एवं क्षेत्राधिकारी (नगर) के पर्यवेक्षण में थाना कोतवाली पुलिस ने मु.अ.सं. 65/25 धारा 75 बीएनएस व 9एम/10 पाक्सो एक्ट के तहत वांछित अभियुक्त नौशाद पुत्र स्व. मुर्तजा अंसारी (निवासी बागे अरब, अचला देवी घाट, बल्लोच टोला, थाना कोतवाली, जौनपुर) को गिरफ्तार किया।

गिरफ्तारी का विवरण:

  • तारीख: 14 मार्च 2025
  • समय: सुबह 10:00 बजे
  • स्थान: अचला देवी घाट, बल्लोच टोला, थाना कोतवाली क्षेत्र

गिरफ्तारी मुखबिर की सूचना पर की गई, जिसके बाद पुलिस ने नियमानुसार अभियुक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक विधिक कार्यवाही पूरी करते हुए माननीय न्यायालय के समक्ष प्रस्तुत किया।

गिरफ्तारी में शामिल पुलिस टीम:

  • प्रभारी निरीक्षक: मिथिलेश कुमार मिश्र
  • उपनिरीक्षक: धनंजय राय
  • हेड कांस्टेबल: मनोज कुमार गिरि
  • कांस्टेबल: आनंद कुमार, रामजनम यादव

पुलिस प्रशासन ने कहा कि जिले में अपराध नियंत्रण को लेकर ऐसे अभियानों को आगे भी जारी रखा जाएगा।

(रिपोर्ट: आवाज़ न्यूज़)

Aawaz News