Home आवाज़ न्यूज़ केंद्र के साथ भारी विवाद के बीच तमिलनाडु ने राज्य बजट में...

केंद्र के साथ भारी विवाद के बीच तमिलनाडु ने राज्य बजट में रुपए का प्रतीक चिन्ह बदला..

5
0

तमिलनाडु की सरकार ने 2025 के राज्य बजट के लिए प्रचार सामग्री में रुपये के प्रतीक को तमिल प्रतीक ‘ரூ’ के साथ बदल दिया है

तमिलनाडु ने 2025 के राज्य बजट के लिए प्रचार सामग्री में रुपये के प्रतीक को तमिल प्रतीक के साथ बदल दिया है, जिसे नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति के माध्यम से ‘हिंदी थोपने’ को लेकर भाजपा के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार के साथ सत्तारूढ़ डीएमके की लड़ाई के बीच एक बयान के रूप में देखा जा रहा है।

तीन भाषा नीति पर जारी विवाद के बीच तमिलनाडु की मुख्यमंत्री एमके स्टालिन सरकार ने बड़ा कदम उठाया है। DMK यानी द्रविड़ मुन्नेत्र कझगम सरकार ने रुपया का चिह्न हटाने का फैसला किया है। भाषा विवाद के बीच तमिलनाडु की सरकार ने एक बड़ा कदम उठाया है. तमिलनाडु की स्टालिन सरकार ने इस बार राज्य के बजट से ‘₹’ का सिंबल हटाते हुए उसे ‘ரூ’ सिंबल से रिप्लेस कर दिया है.

बता दें कि देशभर में ₹ का सिंबल बजट का आधिकारिक प्रतीक है. लेकिन तमिलनाडु की सरकार ने इसे ही रिप्लेस कर दिया है. ₹ के सिंबल को जिस ரூ सिंबल से रिप्लेस किया गया है, वह तमिल लिपि का अक्षर ‘रु’ है. यहां खास बात यह है कि पहली बार किसी राज्य ने ₹ के सिंबल में बदलाव किया है.

The post केंद्र के साथ भारी विवाद के बीच तमिलनाडु ने राज्य बजट में रुपए का प्रतीक चिन्ह बदला.. appeared first on Live Today | Hindi News Channel.

Previous articleब्रिटिश महिला से दिल्ली के होटल में रेप , इंस्टाग्राम पर मिले थे दोनों..
Next articleमहिला के वेश में आए व्यक्ति ने पूर्व प्रेमिका को किया आग के हवाले, पीड़िता ने भागने से किया था इनकार