Home जौनपुर jaunpur News जौनपुर: प्रधानाध्यापक पर छात्रा से छेड़खानी का आरोप, गुस्साए...

jaunpur News जौनपुर: प्रधानाध्यापक पर छात्रा से छेड़खानी का आरोप, गुस्साए परिजनों ने की पिटाई, निलंबित

0
जौनपुर: प्रधानाध्यापक पर छात्रा से छेड़खानी का आरोप, गुस्साए परिजनों ने की पिटाई, निलंबित

मछलीशहर (जौनपुर)। जिले के एक सरकारी विद्यालय के प्रधानाध्यापक पर आठवीं कक्षा की छात्रा से छेड़खानी का आरोप लगा है। घटना के बाद गुस्साए परिजनों ने स्कूल परिसर में आरोपी की पिटाई कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने प्रधानाध्यापक को हिरासत में लेकर छेड़खानी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। वहीं, बीएसए ने आरोपी को निलंबित कर दिया है

ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता के दौरान हुई घटना

परिजनों के अनुसार, प्रधानाध्यापक रमाकांत यादव शुक्रवार को ब्लॉक स्तरीय खेल प्रतियोगिता में शामिल कराने के बहाने छात्रा को अपनी बाइक से लेकर गया। रास्ते में उसने अश्लील हरकतें कीं और आपत्तिजनक बातें कहीं। प्रतियोगिता में छात्रा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया, लेकिन घर लौटने के बाद से गुमसुम रहने लगी

शनिवार को भी छात्रा डरी-सहमी थी, जिसके बाद परिजनों ने उससे पूछताछ की, तो पूरा मामला सामने आया

स्कूल में प्रधानाध्यापक की पिटाई, पुलिस ने हिरासत में लिया

सोमवार को गुस्साए परिजन स्कूल पहुंचे और आरोपी प्रधानाध्यापक की पिटाई कर दी। इस दौरान ग्रामीणों की भीड़ भी जमा हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस ने किसी तरह प्रधानाध्यापक को बचाया और उसे कोतवाली ले गई

दोनों पक्षों पर मुकदमा दर्ज, प्रधानाध्यापक निलंबित

थानाध्यक्ष त्रिवेणी सिंह ने बताया कि छात्रा के पिता की तहरीर पर प्रधानाध्यापक के खिलाफ छेड़खानी समेत अन्य धाराओं में मुकदमा दर्ज किया गया है। वहीं, प्रधानाध्यापक की तहरीर पर मारपीट करने वाले ग्रामीणों के खिलाफ भी मुकदमा दर्ज किया गया है

बीएसए ने किया निलंबित

घटना की सूचना मिलने पर खंड शिक्षा अधिकारी अमरदीप जायसवाल ने जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (बीएसए) गोरखनाथ पटेल को रिपोर्ट सौंपी। इसके आधार पर प्रधानाध्यापक रमाकांत यादव को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया

Aawaz News