जौनपुर। गौराबादशाहपुर थाना क्षेत्र के कबीरूद्दीनपुर स्थित न्यू लकी ढाबा की संचालिका से मारपीट के मामले में पुलिस ने प्रधानपति सहित पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया।
क्या है मामला?
गौराबादशाहपुर थानाध्यक्ष फूलचंद पांडेय ने बताया कि प्रधानपति वीरेंद्र यादव (कबीरूद्दीनपुर), अतुल यादव (सरैया, थाना जफराबाद), अश्वनी यादव (पतेहियां, थाना गौराबादशाहपुर), विजय यादव (कबीरूद्दीनपुर) और पवन यादव (सरैया, थाना जफराबाद) ने रविवार शाम न्यू लकी ढाबा पर पहुंचकर संचालिका कांती यादव (35) पत्नी सुभाष यादव से मारपीट की। आरोपियों ने जाते समय जान से मारने की धमकी भी दी।
गिरफ्तारी कैसे हुई?
पीड़िता कांती यादव ने रात में ही अपने पति के साथ थाने पहुंचकर नामजद तहरीर दी, जिसके आधार पर पुलिस ने गंभीर धाराओं में मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की। थानाध्यक्ष फूलचंद पांडेय व उपनिरीक्षक रवि प्रकाश ने रात 1:30 बजे विथार मोड़ के पास से पांचों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया।
पहले भी कर चुके हैं हमला
थानाध्यक्ष ने बताया कि प्रधानपति वीरेंद्र यादव पहले भी ढाबे पर तोड़फोड़ और मारपीट कर चुका था। यह दूसरी घटना होने के कारण पुलिस ने सख्त कार्रवाई करते हुए सभी आरोपियों को जेल भेज दिया।