Home आवाज़ न्यूज़ गुजरात: वापी इलाके में भीषण आग, 15 गोदाम जलकर खाक..

गुजरात: वापी इलाके में भीषण आग, 15 गोदाम जलकर खाक..

5
0

गुजरात के वलसाड जिले के वापी इलाके में शनिवार तड़के लगी भीषण आग को बुझाने के लिए 10 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गई

गुजरात के वलसाड जिले के वापी इलाके में लगी भीषण आग को बुझाने के लिए 10 दमकल गाड़ियां मौके पर पहुंच गई । आग में 15 से ज़्यादा कबाड़ के गोदाम जलकर खाक हो गए हैं। अग्निशमन अधिकारी मुकेश भाई चावरा ने बताया, “रात को करीब 1 बजे हमें सूचना मिली कि रेलवे स्टेशन के पास आग लग गई है। जब हम मौके पर गए तो देखा कि आग बहुत भयंकर थी और इसने आगे की तरफ की चार दुकानों को अपनी चपेट में ले लिया था, जबकि पीछे की तरफ की आग ने 5 से 6 घरों को अपनी चपेट में ले लिया था।” उन्होंने आगे बताया कि आग रात 1 बजे लगी और सुबह 5 बजे इस पर काबू पा लिया गया। उन्होंने कहा, “घटनास्थल पर गोधरा फायर टेंडर की 5 से 6 गाड़ियां मौजूद थीं। 5 से 6 घंटे की मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया जा सका। दुकान में तेल बेचा जाता था और कुछ सामान में आग लग गई होगी।”

राहत की बात रही कि कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पा लिया गया गै। अग्निशमन अधिकारी रमन परमार ने कहा, “हमें रात करीब 3:20 बजे आग लगने की सूचना मिली। अब तक 10 से ज्यादा गोदाम पूरी तरह जल चुके हैं। यह प्लास्टिक और कबाड़ का गोदाम था, हमने 2 घंटे में आग पर काबू पा लिया, आग अभी भी काबू में है। कोई जनहानि नहीं हुई है

The post गुजरात: वापी इलाके में भीषण आग, 15 गोदाम जलकर खाक.. appeared first on Live Today | Hindi News Channel.

Previous articleदिल्ली महिला समृद्धि योजना जल्द ही शुरू होगी: जानिए कब से महिलाओं को मिलने लगेंगे 2,500 रुपये..
Next articleकनाडा: टोरंटो पब में सामूहिक गोलीबारी में कई लोग गंभीर घायल..