जौनपुर। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी (BSA) ने शुक्रवार को विकासखंड जलालपुर एवं रामनगर के विभिन्न परिषदीय विद्यालयों का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान उन्होंने विद्यालयों की भौतिक एवं शैक्षणिक स्थिति का जायजा लिया और शासन की विभिन्न योजनाओं के क्रियान्वयन की समीक्षा की। निरीक्षण में कई अनियमितताएं पाई गईं, जिसके चलते शिक्षकों एवं प्रधानाध्यापकों पर कड़ी कार्रवाई की गई।
जलालपुर के प्राथमिक विद्यालय छतारी में लापरवाही
निरीक्षण के दौरान सहायक अध्यापक प्रभात कुमार पांडेय बिना किसी पूर्व सूचना के अवैध रूप से अनुपस्थित पाए गए, जिसके कारण उनका वेतन अवरुद्ध कर दिया गया। वहीं, शिक्षक आलोक कुमार यादव सुबह 9:15 बजे निरीक्षण के दौरान पहुंचे, जिस पर स्पष्टीकरण मांगा गया। विद्यालय में कई अनियमितताएं मिलने पर प्रधानाध्यापक को एक सप्ताह के भीतर सुधार करने का निर्देश दिया गया।
रामनगर के पीएम श्री विद्यालय नेवादा प्रथम में अनियमितता
निरीक्षण के दौरान शिक्षामित्र शैरूनिशा अनधिकृत रूप से अनुपस्थित पाई गईं, जिसके चलते उनका मानदेय रोक दिया गया। साथ ही, विद्यालय की मध्यान्ह भोजन पंजिका एवं छात्र उपस्थिति पंजिका में गड़बड़ी पाए जाने पर प्रधानाध्यापक सुशील कुमार दूबे का वेतन अग्रिम आदेश तक रोक दिया गया और स्पष्टीकरण मांगा गया।
अन्य विद्यालयों में मिली अनियमितताएं
- प्राथमिक विद्यालय सादुल्लापुर: विद्यालय का रसोईघर एवं परिसर गंदा पाए जाने पर प्रधानाध्यापक को साफ-सफाई सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए।
- प्राथमिक विद्यालय चोरारी: विद्यालय में मध्यान्ह भोजन की ऑनलाइन सूचना अपडेट नहीं की गई, परिसर एवं कक्षाएं गंदी मिलीं, छात्रों की अधिगम स्थिति कमजोर पाई गई। इस पर प्रधानाध्यापक पर कार्रवाई करते हुए सभी शैक्षणिक कर्मचारियों का वेतन रोक दिया गया और एक सप्ताह में सुधार के निर्देश दिए गए।
- पूर्व माध्यमिक विद्यालय चोरारी: विद्यालय में छात्र उपस्थिति पंजिका में 25 फरवरी से अंकन नहीं किया गया, कक्षाएं गंदी मिलीं और शिक्षण स्तर बेहद कमजोर पाया गया। इस पर प्रधानाध्यापक व शिक्षकों पर कार्रवाई करते हुए सभी का वेतन रोका गया और स्पष्टीकरण मांगा गया।
बीएसए ने दिए सख्त निर्देश
बीएसए ने सभी विद्यालयों को एक सप्ताह के भीतर सभी कमियों को सुधारने और साक्ष्य सहित स्पष्टीकरण प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने विद्यालयों में अनुशासन और शिक्षा व्यवस्था सुधारने के लिए सख्त कदम उठाने की चेतावनी दी।