जौनपुर: मछलीशहर कोतवाली क्षेत्र के जलालाबाद गांव में मंगलवार सुबह 9 बजे कोचिंग जा रही साइकिल सवार छात्रा को चार पहिया वाहन ने टक्कर मार दी, जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गई।
कैसे हुआ हादसा?
खजुरहट गांव निवासी नेहा कोचिंग के लिए घर से निकली थी। जब वह जलालाबाद गांव के पास पहुंची, तभी प्रयागराज की ओर से आ रही तेज रफ्तार चार पहिया वाहन ने उसे टक्कर मार दी।
अस्पताल में भर्ती, हालत गंभीर
स्थानीय लोगों की मदद से घायल छात्रा को निकटतम चिकित्सालय ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने गंभीर हालत देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
पुलिस जांच में जुटी
मछलीशहर थानाध्यक्ष ने बताया कि अब तक कोई तहरीर प्राप्त नहीं हुई है। पुलिस मामले की जांच कर रही है और वाहन की पहचान की जा रही है।