नाबालिग लड़की के अपहरण का आरोप, पुलिस जांच में जुटी
चंदवक थाना क्षेत्र के एक गाँव की महिला ने पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि उसकी नाबालिग बेटी को पड़ोसी गांव का युवक बहला-फुसलाकर भगा ले गया। घटना 23 फरवरी की सुबह करीब 8 बजे की बताई जा रही है। जब पीड़िता की मां आरोपी के घर गई तो उसके परिजनों ने बताया कि वह कहीं बाहर गया हुआ है।
महिला ने यह भी आरोप लगाया कि इससे पहले 23 दिसंबर 2024 को भी आरोपी अमन उसकी बेटी को लेकर अपने घर गया था, लेकिन तब पुलिस ने लड़की को बरामद कर मां के सुपुर्द कर दिया था। चंदवक थाना प्रभारी बृजेश गुप्ता ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और पुलिस मामले की जांच में जुटी है।
केराकत क्षेत्र में नाबालिग छात्रा लापता, परिजनों ने दर्ज कराई रिपोर्ट
केराकत क्षेत्र के एक व्यक्ति ने पुलिस को तहरीर देकर बताया कि उनकी 16 वर्षीय पुत्री 24 फरवरी 2025 को सुबह परीक्षा देने स्कूल गई थी, लेकिन परीक्षा समाप्त होने के बाद भी घर नहीं लौटी। परिजनों ने जब विद्यालय में पूछताछ की तो पता चला कि पड़ोस का एक युवक उसे बहला-फुसलाकर अपने साथ ले गया है।
छात्रा के पिता ने दावा किया कि उनकी बेटी 67,000 रुपये नगद और कुछ गहने भी साथ लेकर गई है। परिजनों की तहरीर के आधार पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस की कार्रवाई जारी
दोनों मामलों में पुलिस आरोपियों की तलाश में जुटी हुई है और पीड़ित परिवारों को न्याय दिलाने का प्रयास कर रही है।