जौनपुर
जिले के ऋषिकुल एकेडमी स्टेशन रोड मीरपुर में डॉ.अख्तर हसन रिजवी शिया पीजी कॉलेज जौनपुर की ओर से रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें रक्तदान किया और पोस्टर मॉडल एवं रंगोली द्वारा रक्तदान जागरूकता अभियान चलाया ।
बता दें कि राष्ट्रीय सेवा योजना विशेष शिविर के तहत रक्तदान का आयोजन मे जिला चिकित्सालय का ब्लड बैंक विभाग के सहयोग से शिया पीजी कॉलेज के छात्र-छात्राएं शिक्षको ने रक्तदान शिविर में भाग लिया जिसमें 15 लोगों ने रजिस्ट्रेशन कराके रक्तदान किया। रक्तदान डॉक्टर अर्पित प्रताप सिंह चिकित्सा अधिकारी के नेतृत्व में हुआ। रक्तदान देने वाले शादाब हैदर ,सतीश कुमार, आदर्श, इंजमाम, वैभव समेत अन्य छात्र-छात्राओं को प्रमाण पत्र प्रदान कार्ड पोषक पदार्थ प्रदान किया गया। वरिष्ठ कार्यक्रम अधिकारी डॉ अवधेश कुमार मौर्य छात्र छात्राओं को शपथ दिलवाते हुए कहा कि रक्तदान जीवनदान है। इस अवसर पर डॉ. तस्लीम फातिमा, इंजीनियर शादाब हैदर ,रजा अब्बास ,ऋषिकेश द्विवेदी डॉ राकेश साहू ,शालिनी मौर्य, अरुण कुमार ,इरशाद ,अजय, विवेक, रवि, अभय, कमलाकांत ,अजीत सत्येंद्र मौजूद रहे।